काशीपुर मीडिया सेंटर का पुर्नगठन, दिलप्रीत अध्यक्ष व विपिन महामंत्री चुने गए…… मुख्य चुनाव अधिकारी आरडी खान ने घोषित की कार्यकारिणी
काशीपुर। काशीपुर मीडिया सेंटर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें दिलप्रीत सेठी को अध्यक्ष तथा विपिन चौहान को वरिष्ठ महामंत्री चुना गया।
काशीपुर मीडिया सेंटर के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं संरक्षक पत्रकार आरडी खान ने कार्यकारिणी की घोषणा की।
सोनू जैन को कार्यकारी अध्यक्ष, मौ. रफी खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा, एफयू खान को उपाध्यक्ष, गजेन्द्र यादव को महामंत्री, नीरज गुप्ता एड. को कोषाध्यक्ष, करन सिंह को सचिव, हरवंश बिष्ट को उप सचिव चुना गया। समीर खान को आय व्यय निरीक्षक, अजीम खान व डॉ. एमए राहुल को प्रचार मंत्री, नाजिम मंसूरी को मीडिया प्रभारी, नवल किशोर व फरीद सिद्दीकी को पीआरओ, विकास अग्रवाल को संगठन मंत्री चुना गया है। जबकि अमरीश अग्रवाल एड. व नदीम उद्दीन एड. को कानूनी सलाहकार चुना गया है। संरक्षक मंडल में जसपाल सिंह चड्डा, अनिरुद्ध निझावन, आरडी खान, गुरविंदर सिंह चंडोक, अनुराग गंगोला, आदर्श सिंह तथा अभय पांडे शामिल किया गया है। सुझाव एवं सलाहकार समिति में विनोद भगत, दीप पाठक व कुंदन बिष्ट को रखा गया है। वहीं मुकुल मानव, जुगनू खान, मुकीम अंसारी, अतुल तिवारी, शम्मी, स्वतंत्र नवीन, कैलाश चौधरी, अली अकबर, जितेन्द्र सरस्वती, हिमांशु ठाकुर, उदय कुमार तथा अनिल सिंधवानी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। जबकि मीडिया सेंटर के सदस्यों में आकाश गुप्ता, ललिता कौर, सुनील कोठारी, मनोज श्रीवास्तव, महबूब अली, नफीस सिद्दीकी, अर्शी चौधरी, उंजिला फातिमा, माणिक गुप्ता, राजू सिंह, अरुण कुमार, अजीम खान, अजीत गोस्वामी, अभिषेक रावत, जुगल किशोर, पैट्रिक बाबा, परवेज आसिम, पुनीत शर्मा तथा मुस्तकीम सलमानी शामिल हैं।
बापू और शास्त्री के जीवन का अनुशरण करें: बंशीधर
देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में शांति, समृद्धि और सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी और उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सूचना निदेशालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
देवाम्बर आरोग्य धाम में 11अक्टूबर से तीन दिवसीय क्रैश कोर्स
काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु एवं देवाम्बर आरोग्य धाम काशीपुर के संस्थापक चंद्र मोहन भंडारी द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान लोगों को संपूर्ण लाभ देने के लिए देवाम्बर आरोग्य धाम में आगामी 11 से 13 अक्टूबर तक (तीन दिवसीय) क्रैश कोर्स कराया जाएगा। जिसकी विस्तृत जानकारी 9811687689 पर वट्स्ऐप मैसेज व cmbhandari@gmail.com पर मेल कर प्राप्त की जा सकती है। क्रैश कोर्स की जानकारी देते हुए बताया कि आजकल लोगों में तेजी से बढ़ रही मधुमेह, हार्ट व किडनी फेलियर आदि बीमारियों के कारण व उपचार के बारे में बात कि तो उन्होंने बताया कि आजकल हम इस शरीर को सबकुछ मान बैठे हैं जबकि शरीर एक मशीन है जो हमारे लिए काम करती है। सबसे पहले हमें इस शरीर के बारे में जानना होगा। उन्होंने बताया कि तो मधुमेह, हार्ट व किडनी फेलियर आदि बीमारियों का होना हमें इस शरीर की रचना का ज्ञान न होना है। हमें यह पता नहीं हम सांस क्यों ले रहे हैं इसमें करेंट कहां आ रहा है प्राण नाम की चीज क्या है। क्या प्राण शरीर में हर समय है या हर सांस में प्राण आता है। उन्होंने बताया कि सांस के माध्यम से शरीर में अग्नि जलती है, ज़ब आप सांस नहीं लेंगे तो शरीर में अग्नि पैदा नहीं होगी तो आपका पुरा मेटबोलीस्म जो भोजन हम करते हैं प्रोसेस नहीं हो पाएगा, जो सात धातुये जो हमारा शरीर निर्माण करता है वो निर्माण बाधित हो जाएगा। हमें इन मूल चीजों की पकड़ना होगा जो देवाम्बर धाम में एक दिन में मिल जाती है और दूसरे व तीसरे दिन आपको इसके परिणाम आने लगते हैं यहां लगने वाले तीन दिवसीय क्रैश शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि लोग जाने कि अपने शरीर की हेल्थ और इस शरीर के अंदर बैठे व्यक्ति की हेल्थ दोनों अलग चीज है। शरीर के अंदर बैठे व्यक्ति की हेल्थ अध्यात्म के द्वारा ही गाइडेड है, इसलिए आज विश्व में जो योग के प्रति जो रूचि है वो वास्तव में इस अध्यात्म को जानने की है इसलिए अच्छे साधक देवाम्बर धाम में आते हैं।
शोकसभा कर दिवंगत पत्रकार अनुश्री को दी श्रृद्धांजलि
शोकसभा कर दिवंगत पत्रकार अनुश्री को दी श्रृद्धांजलि
काशीपुर। सड़क दुघर्टना में दिवंगत हुई पत्रकार अनुश्री भाारद्वाज को श्रृद्धांजलि देने के लिए माता मंदिर रोड स्थित पंजाबी सभा भवन में काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों ने स्व. अनु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि देने वालों में एएसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, राहुल पैगिया, खिलेंद्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, गिरीश तिवारी, मुक्ता सिंह, डा. दीपिका गुड़िया आत्रोय, इंदुमान, अलका पाल, संदीप सहगल, शशांक सिंह, राहुल रमनदीप, सचिन नाडिग, सीमा चैहान, गगन कंबोज, सर्वेश बाली, गुरबख्श सिंह बग्गा, सुधा शर्मा, मनीष चावला, चरण सिंह बिश्नोई, अमन बाली, जतिन नरूला, अमित शर्मा, संजय भाटिया, मनीष चावला, मनोज प्रजापति, अब्दुल कादिर, संजीव पाल,संजय अरोड़ा, पंकज टंडन, चक्रेश जैन,जितेंद्र सरस्वती, , शफीक अहमद अंसारी, मुशर्रफ हुसैन, विजेंद्र चैध्री, अशरपफ एडवोकेट, डा. एमए राहुल, रवि पाल आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी और संचालन वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान ने किया।
नही दर्ज हुई दरोगा की रिपोर्ट,अब कोर्ट की शरण लेंगे रुद्रपुर में सिख युवक से अभद्रता का मामला
- नही दर्ज हुई दरोगा की रिपोर्ट,अब कोर्ट की शरण लेंगे
रुद्रपुर में सिख युवक से अभद्रता का मामल
रुद्रपुर, संवाददाता। सिख युवक से अभद्रता करने के आरोप में लाइन हाजिर किए गए दरोगा ने दूसरे पक्ष के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नही होने पर दरोगा ने कोर्ट की शरण लेने की बात कही है।
रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान एक सिख युवक से अभद्रता करने के आरोप में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसआई संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में दरोगा के निलंबन की बात कही जा रही है। इस मामले में दरोगा पिलखवाल का कहना है कि घटना का अपूर्ण वीडियो वायरल लिया गया है और मामले को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया है। अब कुछ लोगों के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस।मामले में दरोगा की तहरीर पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। दरोगा संदीप का कहना है कि उसका मनोबल टूट रहा है, पुलिस के अधिकारी भी उसका साथ नही दे रहे है। मेरा मुकदमा नही लिख रहे है। दरोगा का कहना है कि यदि उसका केस दर्ज नही हुआ तो वह कोर्ट की शरण लेने को बाध्य होंगे।
बसपा नेता से पिता पुत्र ने की मारपीट, केस दर्ज
बसपा नेता से पिता पुत्र ने की मारपीट, केस दर्
काशीपुर। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे अख्तर अली माहिगीर ने पिता पुत्र पर मारपीट, अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला बांसफोडान निवासी अख्तर अली माहीगीर ने कहा है कि बुधवार को वह अपने कूलर के कारखाने पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मौहल्ले के ही विनय चौधरी और उसका पुत्र सौरभ वहां एक ई रिक्शा चालक के साथ विवाद करने लगे। उन्होंने विवाद को निपटाने की कोशिश की तो दोनों पिता पुत्र रिक्शावाले को छोडकर उसके साथ गाली गलोच करने लगे। पिता पुत्र ने उन पर हमला कर दिया। बमुश्किल उन्होंने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई। जाते जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
काशीपुर की शिवि गर्ग पीसीएस अधिकारी बनीं
काशीपुर। पत्रकार,राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज गुप्ता की पुत्री कु. शिवि गर्ग उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीसीएस आफिसर बनी हैं। उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी यानी सीडीपीओ बनाया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर काशीपुर मीडिया सेंटर से जुड़े पत्रकारों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व तमाम शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।
एसपी कार्यालय में कु. शिवि गर्ग का स्वागत किया गया। बताते चलें कि आंगनवाड़ी सेवाओं के संदर्भ में, एक सीडीपीओ आंगनवाड़ी केंद्रों के कामकाज की देखरेख करता है और आईसीडीएस योजना के तहत पोषण, स्वास्थ्य जांच और पूर्वस्कूली शिक्षा जैसी सेवाओं के प्रभावी वितरण को सुनिश्चित करता है। बच्चों के विकास और कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों और परियोजनाओं के कार्यान्वयन को विकसित करने और प्रबंधित करने की जिम्मेदारी भी सीडीपीओ की होती है। कु. शिवि गर्ग ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगी। काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी समेत तमाम पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के गांव में मनाई दिवंगत मां की पुण्य तिथि
काशीपुर। क्लीन ग्रीन फॉउंडेशन के अध्यक्ष अजय सिंह चौधरी ने आज मां की 18 वीं पुण्यतिथि पर कार्टर पुरी गुड़गांव की पाठशाला में निर्धन परिवारों के छात्रों के साथ समय व्यतीत किया। इस गांव में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जन्म हुआ था। उनकी मां इस गांव के चिकित्सालय में नर्स थी। जिम कॉरटर जब भारत आए थे तो उन्होंने अपने पैतृक जन्म स्थान को देखने के लिए भारत सरकार से निवेदन किया था।
श्री कार्टर जब इस गांव में आए तब हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में गांव का नामकरण कार्टर पुरी कर दिया था।
शेरवानी खरीदने बाजार गया दूल्हा लापता धरी रह गई शादी की सारी तैयारियां
शेरवानी खरीदने बाजार गया दूल्हा लापता
शेरवानी खरीदने बाजार गया दूल्हा लापता
धरी रह गई शादी की सारी तैयारियां
काशीपुर। शेरवानी खरीदने के लिए शनिवार की सुबह घर से 15 हजार रुपये लेकर निकला दूल्हा संदिग्ध हालात में लापता हो गया। दिनभर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। बारात रामनगर जानी थी। परिजन और रिश्तेदार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं इसकी खबर वधू पक्ष को मिली तो नाराज होकर अब रिश्ता करने से इनकार कर दिया।
मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती निवासी एक युवक का रिश्ता रामनगर से तय हुआ था। शनिवार दोपहर 12 बजे उसकी बारात जानी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। शनिवार सुबह युवक ने अपनी मां से बाजार से शेरवानी खरीदकर लाने के लिए 15 हजार रुपये लिए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह घर से निकल गया। दो घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। परिजन और रिश्तेदारों ने तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन शाम तक भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने रामनगर में वधू पक्ष से संपर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। बारात नहीं पहुंचने से वधू पक्ष की सारी तैयारियां धरी रह गईं। इससे नाराज वधू पक्ष के लोगों ने अब रिश्ता करने से साफ इनकार कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। युवक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।
उनका कहना है कि रिश्ते को लेकर युवक खुश दिखाई दे रहा था। उसकी तरफ से नाराजगी का कोई संकेत नहीं मिला था। वह कैसे और क्यों लापता हुआ, किसी को पता नहीं। बहरहाल युवक के लापता होने से शादी के घर में उदासी छा गई। सभी नाते-रिश्तेदार शादी में जाने के लिए काफी उत्साहित थे। सभी ने शादी में जाने के लिए तैयारियां कर ली थीं।