नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (NUJI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने सर्वसम्मति से डॉ. नवीन जोशी को संगठन का महासचिव नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की सहमति से लिया गया है। डॉ. नवीन जोशी इससे पहले जिलाध्यक्ष के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं और उन्हें संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
अध्यक्ष रास बिहारी ने बताया कि महासचिव पद पर डॉ. नवीन जोशी की नियुक्ति सभी की सहमति से की गई है, और उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. जोशी अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने भी श्री जोशी को शुभकामनाएं दी। डॉ. नवीन जोशी ने महासचिव के रूप में नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वे संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। संगठन ने इससे पहले सुनील पांडे को अध्यक्ष और संजय तलवार को मुख्य संरक्षक के रूप में मनोनित किया था। डॉ. नवीन जोशी की नियुक्ति पर एनयूजे-आई, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, डॉ गिरीश रंजन तिवारी, आरडी खान, अतुल बरतरिया, प्रवीण चोपड़ा, सुनील तलवार, अफ़ज़ल फौजी, डॉ. ज़फर सैफ़ी, दिलीप गढ़िया, प्रमोद बमेठा, आदेश त्यागी,राजू पांडे, सुशील खत्री, ललित जोशी, एजाज, तुषार तलवार, मुकेश कुमार, गौरव जोशी, जगदीश जोशी, भगवान सिंह गंगोला, रिम्पी बिष्ट, गिरीश पांडे आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत
देहरादून।गुजरात राज्य के मोडासा जनपद का एक 50 सदस्यीय महिला पुरुषों का दल”भारतीय अनेकता में एकता “के बैनर तले देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आया था, जिसका नेतृत्व भाई पटेल कर रहे थे, जो कि प्रतिष्ठित सहकारी संस्था सहकारी बन्धु और और क्लाउड स्पेस डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी है, द्वारा किया गया, अरुण भाई पटेल एआई बेस्ड क्लाउड स्पेस डेटा सेंटर को संचालित करने के साथ प्रत्येक वर्ष भारत के अलग अलग राज्यों में 50 लोगों के समूह को भारतीय अनेकता में एकता के बैनर तले भ्रमण कराया जाता है।
राज्य भ्रमण पर देहरादून पहुंचने यात्रा के समन्वयक पटेल द्वारा अपर निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला जी से संपर्क कर राज्य में सहकारिता के मॉडल पर वार्ता करने एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के संबंध में दल से वार्ता हेतु संपर्क किया गया एवं ब्रांड दून सिल्क के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की गयी।
समय के अभाव ने प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन द्वारा सहकारिता कार्यालय मियावला में ही भ्रमण दल को दोपहर भोज करवाया गया एवं निबंधक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया , तदोपरांत दून सिल्क की ब्रांड प्रमोटर श्रीमती गीतांजली नेगी ने भ्रमण दल को उत्तराखंड राज्य के रेशम ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद स्मृति के रूप में भ्रमण दल को भेट किए गए एवं भ्रमण दल को ब्रांड दून सिल्क एवं पूर्ण मुख्य श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर श्री सतीश राणा अनिल चौहान और सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।