सांई स्कूल में हुई ‘अंतरिक्ष विज्ञान स्पर्धा’ क्विज़ प्रतियोगिता

साई पब्लिक स्कूल, काशीपुर में आयोजित हुई ‘अंतरिक्ष विज्ञान स्पर्धा’ क्विज़ प्रतियोगिता साई पब्लिक स्कूल, काशीपुर में एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्रा. लिमिटेड द्वारा संचालित एक अंतरिक्ष शिक्षा कार्यक्रम ‘एस्ट्रोपाठशाला’ के तहत एक रोमांचक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम के तहत ‘अंतरिक्ष विज्ञान स्पर्धा’ नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में चार-चार छात्रों की टीमों ने भाग लिया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि साई पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शशांक गहतौरी और उनकी पत्नी थीं, और विशेष अतिथि के रूप में श्री अनमोल भारद्वाज ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर साई पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति मोहिंद्रा, एस्ट्रोवर्स के सह-संस्थापक श्री शुभम कुमार, और एस्ट्रोपाठशाला के चीफ एजुकेशन ऑफिसर सर्वश्रेष्ठ बेलवाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता टीमों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

शुभम कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “अंतरिक्ष विज्ञान स्पर्धा” सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एस्ट्रोपाठशाला कक्षाओं में प्राप्त ज्ञान को परखने और लागू करने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने साई पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर, स्कूल प्रबंधन, और प्रधानाचार्या का एस्ट्रोपाठशाला अंतरिक्ष शिक्षा कार्यक्रम को स्कूल में प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षा के इस बदलते स्वरूप का समर्थन करने, बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, और इतनी गतिशील सोच रखने के लिए उनका धन्यवाद किया।

 

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विदुर अरोड़ा, ख्याति, अर्णव नैनीवाल और कुहू सक्सेना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में साई त्यागी, आर्यव राठी, कुशाग्र बिष्ट, और वैष्णवी शर्मा की टीम विजेता रही।

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि प्रतिभागियों को चुनौती मिले और वे ब्रह्मांड के बारे में अपनी समझ को प्रदर्शित कर सकें। एस्ट्रोपाठशाला कक्षाएं छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय रही हैं, जहां वे नए और आकर्षक तरीकों से अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में सीख रहे हैं।

 

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों को उनके असाधारण ज्ञान और त्वरित सोच के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन साई पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जिसने उनकी वैज्ञानिक सोच को और भी प्रखर बनाया।

  • Uttrakhandcurrent

    Uttrakhandcurrent

    Chief editor R.D.khan kashipur, Uttrakhand. Phone..8077326105

    यह भी पढ़े

    उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

    देहरादून।गुजरात राज्य के मोडासा जनपद का एक 50 सदस्यीय महिला पुरुषों का दल”भारतीय अनेकता में एकता “के बैनर तले देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आया था, जिसका नेतृत्व भाई पटेल कर रहे थे, जो कि प्रतिष्ठित सहकारी संस्था सहकारी बन्धु और और क्लाउड स्पेस डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी है, द्वारा किया गया, अरुण भाई पटेल एआई बेस्ड क्लाउड स्पेस डेटा सेंटर को संचालित करने के साथ प्रत्येक वर्ष भारत के अलग अलग राज्यों में 50 लोगों के समूह को भारतीय अनेकता में एकता के बैनर तले भ्रमण कराया जाता है।
    राज्य भ्रमण पर देहरादून पहुंचने यात्रा के समन्वयक पटेल द्वारा अपर निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला जी से संपर्क कर राज्य में सहकारिता के मॉडल पर वार्ता करने एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के संबंध में दल से वार्ता हेतु संपर्क किया गया एवं ब्रांड दून सिल्क के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की गयी।
    समय के अभाव ने प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन द्वारा सहकारिता कार्यालय मियावला में ही भ्रमण दल को दोपहर भोज करवाया गया एवं निबंधक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया , तदोपरांत दून सिल्क की ब्रांड प्रमोटर श्रीमती गीतांजली नेगी ने भ्रमण दल को उत्तराखंड राज्य के रेशम ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद स्मृति के रूप में भ्रमण दल को भेट किए गए एवं भ्रमण दल को ब्रांड दून सिल्क एवं पूर्ण मुख्य श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर श्री सतीश राणा अनिल चौहान और सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

    सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

    सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

    काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर एक से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीना पांडे लखेड़ा प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आई है। उनके पति शंभू लखेड़ा प्रख्यात समाजसेवी हैं।
    वार्ड नंबर एक निवासी मीना पाण्डेय लखेड़ा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डबल एमए तक शिक्षा प्राप्त मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर दावेदारी ठोक दी है। मीना पांडे लखेड़ा एक घरेलू महिला होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेती रहीं हैं। एक निजी विद्यालय में शैक्षिक कार्य के साथ गरीब और असहाय बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि वह वार्ड नंबर एक में स्थानीय लोगों की अनेक समस्यायें हैं। सड़क पानी व स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। उनका उद्देश्य है कि वह वार्ड की हर समस्या का समाधान के लिए पूरा प्रयास कर रहीं हैं। मीना पाण्डे लखेड़ा के पति शंभू लखेड़ा स्वयं एक सक्रिय एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं। राज्य हित में होने वाले आंदोलनों में वह लगातार सक्रिय रहते हैं। मीना लखेड़ा पांडे कहतीं हैं कि समाज सेवा के जरिये शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाना और वार्ड वासियों को समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    मनोरंजन

    उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

    उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

    सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

    सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

    बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार

    बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार

    कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी

    कोकिला  सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी

    उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित

    उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित

    देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू

    देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू