पुरखुलुस माहौल में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
काशीपुर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पुरखुलुस माहौल में शानो शौकत से निकाला गया। जुलूस में तमाम मजहबी झांकियां शामिल रही। जगह जगह सबील तकसीम कर जुलूस का स्वागत किया गया।
सोमवार को शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की कयादत में सुबह करीब नौ बजे मोहल्ला अल्ली खां से जुलूसे मोहम्मदी शुरू हुआ। उधर, विजयनगर नईबस्ती से भी जुलूसे मोहम्मदी का आगाज किया गया। दोनों जुलूस एमपी चौक पर मिलकर मेन बाजार, किला होते हुए अल्ली खां स्थित कर्बला मैदान पहुंचे। जुलूस में दीनी झांकियां और तिरंगे झंडे लड़े वाहन शामिल रहे। एमपी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संदीप सहगल, राजू छीना, सचिन नाडिग, जितेंद्र सरस्वती के अलावा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया।
जुलूस में कमेटी के सदर राजा शब्बीर, ईदगाह के सदर हसीन खान,पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, कमेटी के महामंत्री माजिद अली, पत्रकार आरडी खान, डॉक्टर शकील अहमद, यूसुफ पेंटर, अब्दुल सलीम एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, अख्तर माहीगीर, अज्जू खां, एमए राहुल, अनवार मदनी, इदरीश माहिगीर, रहमत अली खां, शाकिब खान, मोबीन खान, सलीम खान, हाजी अबरार, राशिद फारूकी, फरीद अंसारी, मो. अय्यूब, मुमताज मंसूरी, शाहिद माहीगीर आदि मौजूद रहे।