काशीपुर। एक विवाहिता ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालियों ने उस पर देवर के साथ संबंध बनाने का दवाब डाला और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद मुरादाबाद थाना छजलैट निवासी एक युवती की शादी छ माह पूर्व काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी एक युवक से हुई थी। उसका पति ऋषिकेश में काम करता है। वह अपनी ससुराल में सास ससुर व देवर के साथ रहती है। आरोप है कि 22 नवंबर, 2025 को सुबह करीब छ बजे उसके देवर ने कमरे में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके चीखने पर सास ससुर व नंद ने उस पर देवर के साथ सम्बन्ध बनाने का दवाब डाला और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। उसने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी और अपने भाई को भी इस बावत जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


