राज्य
उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत
- Uttrakhandcurrent
- December 22, 2024
देहरादून।गुजरात राज्य के मोडासा जनपद का एक 50 सदस्यीय महिला पुरुषों का दल”भारतीय अनेकता में एकता “के बैनर तले देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आया था, जिसका नेतृत्व भाई पटेल कर रहे थे, जो कि प्रतिष्ठित सहकारी संस्था सहकारी बन्धु और और क्लाउड स्पेस डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी है, द्वारा किया गया, अरुण भाई पटेल एआई बेस्ड क्लाउड स्पेस डेटा सेंटर को संचालित करने के साथ प्रत्येक वर्ष भारत के अलग अलग राज्यों में 50 लोगों के समूह को भारतीय अनेकता में एकता के बैनर तले भ्रमण कराया जाता है।
राज्य भ्रमण पर देहरादून पहुंचने यात्रा के समन्वयक पटेल द्वारा अपर निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला जी से संपर्क कर राज्य में सहकारिता के मॉडल पर वार्ता करने एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के संबंध में दल से वार्ता हेतु संपर्क किया गया एवं ब्रांड दून सिल्क के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की गयी।
समय के अभाव ने प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन द्वारा सहकारिता कार्यालय मियावला में ही भ्रमण दल को दोपहर भोज करवाया गया एवं निबंधक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया , तदोपरांत दून सिल्क की ब्रांड प्रमोटर श्रीमती गीतांजली नेगी ने भ्रमण दल को उत्तराखंड राज्य के रेशम ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद स्मृति के रूप में भ्रमण दल को भेट किए गए एवं भ्रमण दल को ब्रांड दून सिल्क एवं पूर्ण मुख्य श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर श्री सतीश राणा अनिल चौहान और सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी
- Uttrakhandcurrent
- December 15, 2024
सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी
काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर एक से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीना पांडे लखेड़ा प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आई है। उनके पति शंभू लखेड़ा प्रख्यात समाजसेवी हैं।
वार्ड नंबर एक निवासी मीना पाण्डेय लखेड़ा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डबल एमए तक शिक्षा प्राप्त मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर दावेदारी ठोक दी है। मीना पांडे लखेड़ा एक घरेलू महिला होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेती रहीं हैं। एक निजी विद्यालय में शैक्षिक कार्य के साथ गरीब और असहाय बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि वह वार्ड नंबर एक में स्थानीय लोगों की अनेक समस्यायें हैं। सड़क पानी व स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। उनका उद्देश्य है कि वह वार्ड की हर समस्या का समाधान के लिए पूरा प्रयास कर रहीं हैं। मीना पाण्डे लखेड़ा के पति शंभू लखेड़ा स्वयं एक सक्रिय एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं। राज्य हित में होने वाले आंदोलनों में वह लगातार सक्रिय रहते हैं। मीना लखेड़ा पांडे कहतीं हैं कि समाज सेवा के जरिये शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाना और वार्ड वासियों को समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार
- Uttrakhandcurrent
- November 9, 2024
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इसी क्रम में काशीपुर के जाने-माने इस्टेंड राइडर महक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के स्वामी मोबीन खान व शादाब शमी खान ने आज अपनी नई ड्राइविंग कार का राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर अपनी नई ट्रेनिंग कार की शुरुआत की। प्रेस से वार्ता करते हुए मोबीन खान ने बताया कि वह अभी तक मारुति 800 से लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग देते थे, लेकिन उनके मन में आया कि क्यों ना ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए नई कार का इस्तेमाल किया जाए। श्री खान ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बड़ी सूझबूझ के साथ यहां पर संचालित करते चले आ रहे हैं। उनके ट्रेनिंग देने का अंदाज पूरे उत्तराखंड में अलग है, वह डबल पैडल की कार से लोगों को ट्रेनिंग देते हैं । उन्होंने सोचा कि क्यों ना ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्तियों को और अच्छी सुविधा दी जाए। इसी क्रम में मोबीन खान ने एक नई कर परचेज की जिसमें एसी, डबल पैडल और अन्य सुविधाओं से लैस यह कर ट्रेनिंग कार लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। आज राज्य स्थापना दिवस पर उन्होंने काशीपुर के उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह से अपनी कार का उद्घाटन कराया । इस अवसर पर उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी और उनके अधिनिष्ठ कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने स्वयं गाड़ी के स्टेरिंग पर बैठकर गाड़ी चलाई और इस मौके पर श्री खान की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में श्री खान की यह पहल अपने आप में एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी के संचालन से लोगों को अच्छी ट्रेनिंग मुहैया होगी। लोग अच्छी तरह से वाहन की ट्रेनिंग ले पाएंगे। इस मौके पर श्री खान ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी लोगों को मिष्ठान वितरण भी कराया।
कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी
- Uttrakhandcurrent
- October 26, 2024
देहरादून।
भारत कोकिला सरोजिनी के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट में। आजकल ज़ोर शोर से चल रही है ।
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर पद्मनाभम और भूपेश जोशी जी ने बताया कि फिल्म के महत्वपूर्ण शॉट्स को उसी ब्रिटिशराज के काल खंड के सेट लगा कर फिल्माया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा हैं।
सरोजिनी नायडू जी के lउत्तराखंड। से राजनीतिक और सांस्कृतिक जुड़ाव होने के कारण उत्तराखंड में शूटिंग करना तय हुआ । फिल्म यूनिट के सहायक तकनीशियन स्थानीय हैं ही साथ साथ अनेक ऐतिहासिक चरित्रों को जीवंत करने वाले कलाकार भी स्थानीय हैं जिन्हें आप फिल्म में देख सकते हैं। पद्मजा नायडू और महात्मा गांधी को छोड़ कर सारे सहायक कलाकार स्थानीय हैं। नेहरू, जिन्ना, कस्तूरबा, गोडसे जैसे चरित्र भी स्थानीय अभिनेता निभा रहे हैं।
फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट किया जा रहा है ।देहरादून, हृषिकेश, अल्मोड़ा के विभिन्न लोकेशन पर 45 दिन की शूटिंग की जा रही है । ये फिल्म पेन इंडिया फिल्म है ,जिसको विभिन्न दक्षिण भारतीय। भाषाओं के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा ।
सरोजिनी नायडू की केंद्रीय भूमिका में हैं इंदिरा तिवारी
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्रा जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। जरीना बहाव और हितेन तेजवानी के अलावा दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
उम्मीद है फिल्म सरोजिनी स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकेगी । इसका श्रेय उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीतियां को भी है जो निर्माताओं के लिए एक अनुकूल माहौल बना रही है जिससे यहां ऐसी फिल्मों का फिल्मांकन संभव हो
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित
- Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024
काशीपुर: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सरंक्षक अनिरुद्ध निझावन, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, उपाध्यक्ष प्रकाश पुंज, महिला उपाध्यक्ष सावत्री सक्सेना, दीपा मेहता, महामंत्री नीरज ठाकुर, कोष्याद्यक्श पुनीत कुमार शर्मा, संगठन मंत्री किशन गुप्ता, विजेन्द्र पाल सिंह, रवि शर्मा उपसचिव चिरंजी लाल सैनी, जया मिश्रा, कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार चौबे के अलावा आमंत्रित सदस्यों में महिपाल सिंह,ललिता कौर, फिरोज खान आदि को संगठन का दायित्व सौंपा गया है सभी नव गठित पदाधिकार्यो का स्वागत संगठन के सदस्यों ने एक दूसरे को माला पहनाकर किया।मंडी समिति गेस्ट हाउस में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध निझावन ने की पर्यवेक्षक के रुप में जिला महामंत्री विनोद सिंह मौजूद थे इस अवसर पर नवगठित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि कुछ और साफ सुथरी छवि के लोगों को जल्द ही संगठन से जोड़ा जाएगा उन्होने कहा कि हम सभी को आपसी मतभेदों को भुलाकर सकारात्मक सोच के साथ काम करना है और अन्य संगठनों से भी जुड़े पत्रकार साथी भी हमारे भाई है हमारे लिए पत्रकार हित सर्वोपरि है उत्तराखंड पत्रकार यूनियन से जुड़े साथी अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करें आने वाले समय उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करेंगे
उत्तराखंडयू पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि आए दिन पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न की प्रारंभिक जांच पड़ताल हेतु चार सदस्यीय पत्रकार उत्पीड़न समिति का गठन किया गया है जिनके नाम विनोद सिंह, सावत्री सक्सेना, विजेन्द्र पाल सिंह, पुनीत कुमार शर्मा आदि है।
देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू
- Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024
उत्तराखंड में सरोजिनी नायडू के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग प्रारंभ :-
सरोजिनी नायडू के जीवन पर आधारित *सरोजिनी* फिल्म की शूटिंग देहरादून उत्तराखंड में शुरू हो गई है। सरोजिनी नायडू की इस बायोपिक में बॉलीवुड अभिनेत्री *इंदिरा तिवारी* केंद्रीय भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट, प्रेमनगर. में जोरों पर है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और अल्मोडा में 45 दिनों तक चलेगी।
फिल्म के रिसर्च टीम से जुड़े क्रिएटिव प्रोड्यूसर ” भूपेश जोशी ने बताया कि इंदिरा तिवारी जो गंगूबाई काठियावाड़ी, बस्तर और सीरियस मैन में अपनी भूमिकाओं से पहचानी जाती हैं, उन्हें सरोजिनी नायडू के रूप में देखा जा सकता है। यह फिल्म कवि से राजनेता बनी सरोजिनी नायडू की जीवन के अज्ञात तथ्यों को उजागर करने का वादा करती है।
फिल्म का मुहूर्त शॉट संस्कृति राज्य मंत्री मधु भट्ट के द्वारा संपन्न हुआ। फिल्म में सरोजिनी के सहयोगी और सहायक चरित्रों की प्रभावी भूमिका में स्थानीय कलाकारों का काम उल्लेखनीय है। उत्तराखंड के कलाकारों और तकनीशियनों के लिए यह एक उचित प्लेटफॉर्म है जो उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है।
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्र एस जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। फिल्म में जरीना वहाब और हितेन तेजवानी के साथ दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो भी युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। अन्य भूमिकाओं में पद्मजा नायडू के रूप में सबरीना खान, महात्मा गांधी के रूप में गुरमुख दानवानी, गोखले के रूप में हितेन शाह शामिल हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
Advertisements
क्राइम
- Uttrakhandcurrent
- December 22, 2024
- 18 views
उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत
देहरादून।गुजरात राज्य के मोडासा जनपद का एक 50 सदस्यीय महिला पुरुषों का दल”भारतीय अनेकता में एकता “के बैनर तले देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आया था, जिसका नेतृत्व भाई पटेल कर रहे थे, जो कि प्रतिष्ठित सहकारी संस्था सहकारी बन्धु और और क्लाउड स्पेस डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी है, द्वारा किया गया, अरुण भाई पटेल एआई बेस्ड क्लाउड स्पेस डेटा सेंटर को संचालित करने के साथ प्रत्येक वर्ष भारत के अलग अलग राज्यों में 50 लोगों के समूह को भारतीय अनेकता में एकता के बैनर तले भ्रमण कराया जाता है।
राज्य भ्रमण पर देहरादून पहुंचने यात्रा के समन्वयक पटेल द्वारा अपर निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला जी से संपर्क कर राज्य में सहकारिता के मॉडल पर वार्ता करने एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के संबंध में दल से वार्ता हेतु संपर्क किया गया एवं ब्रांड दून सिल्क के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की गयी।
समय के अभाव ने प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन द्वारा सहकारिता कार्यालय मियावला में ही भ्रमण दल को दोपहर भोज करवाया गया एवं निबंधक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया , तदोपरांत दून सिल्क की ब्रांड प्रमोटर श्रीमती गीतांजली नेगी ने भ्रमण दल को उत्तराखंड राज्य के रेशम ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद स्मृति के रूप में भ्रमण दल को भेट किए गए एवं भ्रमण दल को ब्रांड दून सिल्क एवं पूर्ण मुख्य श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर श्री सतीश राणा अनिल चौहान और सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Uttrakhandcurrent
- November 9, 2024
- 39 views
बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इसी क्रम में काशीपुर के जाने-माने इस्टेंड राइडर महक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के स्वामी मोबीन खान व शादाब शमी खान ने आज अपनी नई ड्राइविंग कार का राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर अपनी नई ट्रेनिंग कार की शुरुआत की। प्रेस से वार्ता करते हुए मोबीन खान ने बताया कि वह अभी तक मारुति 800 से लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग देते थे, लेकिन उनके मन में आया कि क्यों ना ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए नई कार का इस्तेमाल किया जाए। श्री खान ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बड़ी सूझबूझ के साथ यहां पर संचालित करते चले आ रहे हैं। उनके ट्रेनिंग देने का अंदाज पूरे उत्तराखंड में अलग है, वह डबल पैडल की कार से लोगों को ट्रेनिंग देते हैं । उन्होंने सोचा कि क्यों ना ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्तियों को और अच्छी सुविधा दी जाए। इसी क्रम में मोबीन खान ने एक नई कर परचेज की जिसमें एसी, डबल पैडल और अन्य सुविधाओं से लैस यह कर ट्रेनिंग कार लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। आज राज्य स्थापना दिवस पर उन्होंने काशीपुर के उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह से अपनी कार का उद्घाटन कराया । इस अवसर पर उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी और उनके अधिनिष्ठ कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने स्वयं गाड़ी के स्टेरिंग पर बैठकर गाड़ी चलाई और इस मौके पर श्री खान की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में श्री खान की यह पहल अपने आप में एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी के संचालन से लोगों को अच्छी ट्रेनिंग मुहैया होगी। लोग अच्छी तरह से वाहन की ट्रेनिंग ले पाएंगे। इस मौके पर श्री खान ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी लोगों को मिष्ठान वितरण भी कराया।
- Uttrakhandcurrent
- October 26, 2024
- 76 views
कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी
देहरादून।
भारत कोकिला सरोजिनी के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट में। आजकल ज़ोर शोर से चल रही है ।
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर पद्मनाभम और भूपेश जोशी जी ने बताया कि फिल्म के महत्वपूर्ण शॉट्स को उसी ब्रिटिशराज के काल खंड के सेट लगा कर फिल्माया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा हैं।
सरोजिनी नायडू जी के lउत्तराखंड। से राजनीतिक और सांस्कृतिक जुड़ाव होने के कारण उत्तराखंड में शूटिंग करना तय हुआ । फिल्म यूनिट के सहायक तकनीशियन स्थानीय हैं ही साथ साथ अनेक ऐतिहासिक चरित्रों को जीवंत करने वाले कलाकार भी स्थानीय हैं जिन्हें आप फिल्म में देख सकते हैं। पद्मजा नायडू और महात्मा गांधी को छोड़ कर सारे सहायक कलाकार स्थानीय हैं। नेहरू, जिन्ना, कस्तूरबा, गोडसे जैसे चरित्र भी स्थानीय अभिनेता निभा रहे हैं।
फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट किया जा रहा है ।देहरादून, हृषिकेश, अल्मोड़ा के विभिन्न लोकेशन पर 45 दिन की शूटिंग की जा रही है । ये फिल्म पेन इंडिया फिल्म है ,जिसको विभिन्न दक्षिण भारतीय। भाषाओं के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा ।
सरोजिनी नायडू की केंद्रीय भूमिका में हैं इंदिरा तिवारी
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्रा जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। जरीना बहाव और हितेन तेजवानी के अलावा दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
उम्मीद है फिल्म सरोजिनी स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकेगी । इसका श्रेय उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीतियां को भी है जो निर्माताओं के लिए एक अनुकूल माहौल बना रही है जिससे यहां ऐसी फिल्मों का फिल्मांकन संभव हो
- Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024
- 94 views
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित
काशीपुर: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सरंक्षक अनिरुद्ध निझावन, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, उपाध्यक्ष प्रकाश पुंज, महिला उपाध्यक्ष सावत्री सक्सेना, दीपा मेहता, महामंत्री नीरज ठाकुर, कोष्याद्यक्श पुनीत कुमार शर्मा, संगठन मंत्री किशन गुप्ता, विजेन्द्र पाल सिंह, रवि शर्मा उपसचिव चिरंजी लाल सैनी, जया मिश्रा, कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार चौबे के अलावा आमंत्रित सदस्यों में महिपाल सिंह,ललिता कौर, फिरोज खान आदि को संगठन का दायित्व सौंपा गया है सभी नव गठित पदाधिकार्यो का स्वागत संगठन के सदस्यों ने एक दूसरे को माला पहनाकर किया।मंडी समिति गेस्ट हाउस में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध निझावन ने की पर्यवेक्षक के रुप में जिला महामंत्री विनोद सिंह मौजूद थे इस अवसर पर नवगठित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि कुछ और साफ सुथरी छवि के लोगों को जल्द ही संगठन से जोड़ा जाएगा उन्होने कहा कि हम सभी को आपसी मतभेदों को भुलाकर सकारात्मक सोच के साथ काम करना है और अन्य संगठनों से भी जुड़े पत्रकार साथी भी हमारे भाई है हमारे लिए पत्रकार हित सर्वोपरि है उत्तराखंड पत्रकार यूनियन से जुड़े साथी अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करें आने वाले समय उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करेंगे
उत्तराखंडयू पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि आए दिन पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न की प्रारंभिक जांच पड़ताल हेतु चार सदस्यीय पत्रकार उत्पीड़न समिति का गठन किया गया है जिनके नाम विनोद सिंह, सावत्री सक्सेना, विजेन्द्र पाल सिंह, पुनीत कुमार शर्मा आदि है।
- Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024
- 189 views
देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू
उत्तराखंड में सरोजिनी नायडू के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग प्रारंभ :-
सरोजिनी नायडू के जीवन पर आधारित *सरोजिनी* फिल्म की शूटिंग देहरादून उत्तराखंड में शुरू हो गई है। सरोजिनी नायडू की इस बायोपिक में बॉलीवुड अभिनेत्री *इंदिरा तिवारी* केंद्रीय भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट, प्रेमनगर. में जोरों पर है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और अल्मोडा में 45 दिनों तक चलेगी।
फिल्म के रिसर्च टीम से जुड़े क्रिएटिव प्रोड्यूसर ” भूपेश जोशी ने बताया कि इंदिरा तिवारी जो गंगूबाई काठियावाड़ी, बस्तर और सीरियस मैन में अपनी भूमिकाओं से पहचानी जाती हैं, उन्हें सरोजिनी नायडू के रूप में देखा जा सकता है। यह फिल्म कवि से राजनेता बनी सरोजिनी नायडू की जीवन के अज्ञात तथ्यों को उजागर करने का वादा करती है।
फिल्म का मुहूर्त शॉट संस्कृति राज्य मंत्री मधु भट्ट के द्वारा संपन्न हुआ। फिल्म में सरोजिनी के सहयोगी और सहायक चरित्रों की प्रभावी भूमिका में स्थानीय कलाकारों का काम उल्लेखनीय है। उत्तराखंड के कलाकारों और तकनीशियनों के लिए यह एक उचित प्लेटफॉर्म है जो उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है।
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्र एस जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। फिल्म में जरीना वहाब और हितेन तेजवानी के साथ दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो भी युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। अन्य भूमिकाओं में पद्मजा नायडू के रूप में सबरीना खान, महात्मा गांधी के रूप में गुरमुख दानवानी, गोखले के रूप में हितेन शाह शामिल हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
मनोरंजन
उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत
- By Uttrakhandcurrent
- December 22, 2024
सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी
- By Uttrakhandcurrent
- December 15, 2024
बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार
- By Uttrakhandcurrent
- November 9, 2024
कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी
- By Uttrakhandcurrent
- October 26, 2024
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित
- By Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024
देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू
- By Uttrakhandcurrent
- October 23, 2024