एनयूजे उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष बने सुनील पांडेय, संजय तलवार को मुख्य संरक्षक का दायित्व


हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया की उत्तराखंड शाखा हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की संस्तुति पर हरिद्वार में जनसत्ता समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय को एनयूजे-आई का प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। एनयूजे-आई के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार को प्रदेश के मुख्य संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। तलवार व  पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा माल्यापर्ण करके शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनयूजे-आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज लोहनी जी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सहित राहुल वर्मा, आदेश त्यागी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त  19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त

19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

Uttrakhandcurrent logo

काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ द्वितीय एसीजे की अदालत ने आईजीएल कंपनी का आठ ड्रम कैमिकल गायब करने के मामले में तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है।

बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के सुरक्षा अधिकारी पंकजशील ने आईटीआई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इण्डिया ग्लाइकाे में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उत्पादों का निर्माण होता है। जिसकी खपत देश-विदेश में होती है। 19 अक्टूबर, 2006 को उनकी कंपनी से टैक्सोमेस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दिल्ली के माध्यम से ट्रक (यूपी81एन 0-9707) से माल कंटेनर में लादा गया था। यह कैमिकल चीन स्थित कालगेट कम्पनी के लिए भेजा गया था। कन्टेनर के चीन पहुंचने पर पता लगा कि कम्पनी से लादे गए 8 ड्रम में से कैमिकल निकालकर उसमें गन्दा पानी भर दिया गया था।

जबकि कन्टेनर को सेन्ट्रल एक्साइज व आईजीएल की ओर से सील किया गया था। चीन की कंपनी काेलगेट इण्डिया के प्रतिनिधि विवेक दीक्षित ने ईमेल से अवगत कराया। तहरीर पर पुलिस ने कन्टेनर के ड्राइवर यूसूफ पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम महेशपुरा थाना रजतपुर जिला

जेपी नगर व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मुनीम दिनेश पुत्र रामपाल सिंह द्वारा ट्रांसपाेर्ट कम्पनी के प्रबंधक रामपाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 411, एवं 109 के तहत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। वाद की सुनवाई एसीजे द्वितीय चेतन गौतम की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एड ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर अदालत ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त  19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त

19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

काशीपुर, संवाददाता। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ द्वितीय एसीजे की अदालत ने आईजीएल कंपनी का आठ ड्रम कैमिकल गायब करने के मामले में तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है।

Uttrakhandcurrent logo

बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के सुरक्षा अधिकारी पंकजशील ने आईटीआई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इण्डिया ग्लाइकाे में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उत्पादों का निर्माण होता है। जिसकी खपत देश-विदेश में होती है। 19 अक्टूबर, 2006 को उनकी कंपनी से टैक्सोमेस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दिल्ली के माध्यम से ट्रक (यूपी81एन 0-9707) से माल कंटेनर में लादा गया था। यह कैमिकल चीन स्थित कालगेट कम्पनी के लिए भेजा गया था। कन्टेनर के चीन पहुंचने पर पता लगा कि कम्पनी से लादे गए 8 ड्रम में से कैमिकल निकालकर उसमें गन्दा पानी भर दिया गया था। जबकि कन्टेनर को सेन्ट्रल एक्साइज व आईजीएल की ओर से सील किया गया था। चीन की कंपनी काेलगेट इण्डिया के प्रतिनिधि विवेक दीक्षित ने ईमेल से अवगत कराया। तहरीर पर पुलिस ने कन्टेनर के ड्राइवर यूसूफ पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम महेशपुरा थाना रजतपुर जिला

जेपी नगर व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मुनीम दिनेश पुत्र रामपाल सिंह द्वारा ट्रांसपाेर्ट कम्पनी के प्रबंधक रामपाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 411, एवं 109 के तहत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। वाद की सुनवाई एसीजे द्वितीय चेतन गौतम की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एड ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर अदालत ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।

डेरा कार सेवा प्रमुख के हत्यारों के चार मददगार दबोचे

नानकमत्ता। रुद्रपुर पुलिस ने डेरा कार सेवा नानक मत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्यारों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो कारें बरामद हुई हैं। पुलिस ने फरार अपराधियों(शूटरों) की गिरफ्तारी पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है।


28/03/24 को द्वारा 112 से समय करीब 06:29  बजे  थाना नानक मत्ता पर सुचना प्राप्त हुई की डेरा कार सेवा नानक मत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने द्वारा गोली मार दी गयी है जिस पर थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा मौका मुयायना किया गया तो जानकारी हुई कि डेरा कर सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदे में कुर्सी में बैठे थे कि समय करीब 06 17 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा अपने पास ली हुई राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए

Read More

चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 33 लाख की नगदी बरामद  इस्पात फैक्टरी की बताई जा रही है बरामद रकम, इंकम टैक्स की टीम जांच में जुटी 

चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 33 लाख की नगदी बरामद

इस्पात फैक्टरी की बताई जा रही है बरामद रकम, इंकम टैक्स की टीम जांच में जुटी 

काशीपुर, संवाददाता। आईटीआई थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कर से 33 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। सूचना पर एफएसटी और इंकम टैक्स विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आईटीआई पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। बुधवार शाम पुलिस टीम ने दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 जी 4005 की तलाशी ली। इस कार में आवास विकास कालोनी निवाड़ी मानवेंद्र दास पुत्र एमके दास, द्रोण विहार कालोनी निवासी अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह व जसपुरखुर्द निवासी गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह सवार थे। टीम ने कार से 33 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की। यह नकदी कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई थी।

पूछताछ में कार सवार लोगो ने बताया कि वे सुल्तानपुरपट्टी स्थित उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कर्मचारी हैं। बरामद रकम उनकी कंपनी की है, जिसे वे जमा करने के लिए ले जा रहे थे। चैकिंग के डर से उन्होंने नकदी कार के डैशबोर्ड में छिपा ली। सूचना पर बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर पहुंची। चैक करने पर कार से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए, 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए और 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये मिले। कार सवार लोगों के पास बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात होना नहीं पाए गए। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम को भी सूचना दी गई है। इस संबंध में कानूनी कार्यावाही की जा रही है। टीम में एसआई प्रकाश सिहं बिष्ट, कांस्टेबल जितेन्द्र सिहं नेगी, दीपचन्द्र लोहनी, नवीन भटट व प्रशांत नेगी शामिल है।

फोटो,, बरामद रकम की छानबीन में जुटे अधिकारी।

पूर्व बार अध्यक्ष तुली के लॉ फर्म कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

 

  • काशीपुर :काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र तुली एड के जसपुरखुर्द बांसियोंवाला मंदिर रोड स्थित लॉ फर्म कार्यालय का शुभारंभ उनकी बहन ने हवन पूजन के बाद फीता काटकर किया
  • एडवोकेट तुली ने कहा कि वंचितों और गरीबों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में हैं! इस मौक़े पर पूर्व बार अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, शैलेन्द्र मिश्रा, विपिन अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, अरविन्द सक्सेना, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, पूर्व प्रधान आनंद कुमार एडवोकेट, धैर्य तुली के अलावा अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद रहे.

कोटद्वार सड़क हादसे में काशीपुर के तीन लोगों की मौत 

कोटद्वार सड़क हादसे में काशीपुर के तीन लोगों की मौत

कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में शनिवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हादसा कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में बीईएल रोड पर हुआ।

बताया जा रहा है कि बीईएल रोड पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा हुआ था, जिसे कुछ मजदूर धक्का लगा रहे थे. तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ओवरलोडेड डंपर सीधे ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में ट्रक को धक्का लगा रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं शवों को पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हादसा सुबह सात बजे के करीब का बताया जा रहा है।हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की शिनाख्त 40 साल के सोहन सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी काशीपुर, 42 साल के अशोक पुत्र इंदर सिंह पता कचनार गोसाईं काशीपुर और 60 साल के स्वर्ण सिंह पुत्र प्रताप सिंह पता मानपुर काशीपुर के रूप में हुई है इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी जया बलूनी ने बताया कि हादसे का कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. मरने वाले तीनों लोग उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले थे।

किच्छा की बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

किच्छा की बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

किच्छा

मलपुरा वार्ड 2 के पीछे बह रही बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन बच्चो का पोस्टमार्टम नही कराने पर अड़ गए। मालिक और फैजान मालिक (9 वर्ष) पुत्र अफरोज मालिक निवासी मलपुरा वार्ड 2 पास में ही बहने वाली बरौर नदी में नहाने के लिए गए। इस दौरान वह नदी की गहराई में चले गए और डूब गए। कुछ देर मछली पकड़ने वहां पहुंचे अन्य युवको के उन्हें वहां डूबते देखा। वह बच्चो को निकाल कर सीएची ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चो की मौत का समाचार मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बीते शुक्रवार को पुरानी बरेली रोड़ के निकट गोला नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी। पांच दिनों में दूसरी घटना होने से प्रशासन सकते में आ गया। तहसीलदर गिरीश चंद्र त्रिपाठी और एसएसआई विनोद जोशी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फिलहाल परिजन मृतको का पोस्टमार्टम नही कराने की मांग पर अड़े है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में मृत्यु कारित करने का आरोपी कैंटर चालक दोषमुक्त

काशीपुर। प्रथम अपर सिविल जज ने सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु कारित करने के आरोपी कैंटर चालक को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है।

जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर, ग्राम मानपुर दत्त निवासी अनिल मिश्रा पुत्र रामेशवर ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल 2017 को वह अपने पुत्र अनमोल कुमार मिश्रा के साथ मोटर साईकिल (यूपी 02वी एल 3077) से काशीपुर से वापस अपने घऱ लौट रहा था। बाइक उसका पुत्र अनमोल चला रहा था। शाम करीब सवा छह बजे महुआखेड़ागंज से शिवलालपुर रोड पर मिश्रा फार्म हाउस के पास वह बाइक रुकवाकर सड़क किनारे लघुशंका करने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक कैन्टर (यूपी 21 एएन 7424) के चालक ने तेजी से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र अनमोल गम्भीर रुप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक कुंडा निवासी नसीम पुत्र साबिर के खिलाफ कोर्ट में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। वाद का परीक्षण प्रथम एसीजे दीप्ति पंत की अदालत में हुआ। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एडवोकेट ने की। दोनों पक्षो को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने आरोपी कैंटर चालक को दोषमुक्त कर दिया। ‘

गुलदार की चहलकदमी से दहशत का माहौल

नैनीताल। तल्लीताल के रिहायशी क्षेत्र इंद्रा कॉटेज में कई दिनों से गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। क्षेत्र में आए दिन सुबह शाम गुलदार दिखाई दे रहा है। बीती रात करीब दो बजे भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला के घर गुलदार घर की सीढ़ियो से चढ़कर बरामदे पर चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इंद्रा कॉटेज क्षेत्र में गुलदार की दहशत का माहौल बना हुआ है।
कविता गंगोला ने वन विभाग को सीसीटीवी की फुटेज भेजी है और शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।

मनोरंजन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के गांव में मनाई दिवंगत मां की पुण्य तिथि
आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त   19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल
केडीएफ के द्रोणासागर पार्क का हुआ लोकार्पण  युवाओं को सिखाए जाएंगे तीरंदाजी के गुर 
अमेरिका की भी नहीं सुन रहे नेतन्याहू, गाजा के बाद अब नए शहर की बारी; कब्रिस्तान बनाने पर तुला इजरायल
15 साल की नौकरानी से रेप का आरोपी DSP गिरफ्तार, POCSO के तहत केस दर्ज
जावेद अख्तर बोले- भूख में कुत्ता बन जाता है इंसान, तंगहाली में खाली पेट किसी के घर डिनर के वक्त जाता था तो…