पेपर मिल प्रबंधक को टक्कर मारने का आरोपी बस चालक दोषमुक्त

काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सिविल जज (जू. डि) की अदालत ने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।
मोहल्ला कटोराताल निवासी शमशाद पुत्र मोहम्मद दीन ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि वह नैनी पेपर में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। 03 अप्रैल, 2012 को वह अपने सहकर्मी सौरभ श्रीवास्तव के साथ बाइक से काशीपुर आ रहा था। उनके आगे अपनी सेंट्रो कार से रिकवरी प्रबंधक अविनाश पुत्र मोहन लाल जा रहे थे। मुरादाबाद रोड पर बस संख्या यूपी 21 एएन 2256 के चालक ने उनकी सेंट्रो कार को टक्कर मार दी। घायल अविनाश बंसल को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक सम्भल निवासी विजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। चार्जशीट प्रस्तुत होने पर केस की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सिविल जज (जू. डि) की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की और से पैरवी अधिवक्ता धर्मेंद्र तुली एडवोकेट ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

मार्केटिंग इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमें के आदेश

कार्यालय में घुसकर मारपीट व दस्तावेज फाड़ने का आरोप

काशीपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति के विपणन अधिकारी के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज (जू०डि०) ने कुंडा थाना पुलिस को राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मंडी समिति के मार्केटिंग इंस्पेक्टर अश्वनी वर्मा ने अपने अधिवक्ता रंजीत सिंह एडवोकेट के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि 31 अक्टूबर 2025 को वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहा था। तभी राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अरोरा उर्फ सोनू अरोरा अपने भाई लवीश अरोरा, अंकुर कपूर, सुधीर चौधरी व अमित कपूर आदि 20–25 व्यक्तियों की भीड़ के साथ उनके कार्यालय में जबरन घुस आए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की, सरकारी दस्तावेज फाड़े। इन लोगों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार्यालय में बंद कर जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने कार्यालय में आग लगाने की भी धमकी दी। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं। तहरीर देने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर न्यायालय ने कुण्डा थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग.. आई से मिला बार का प्रतिनिधि मंडल


काशीपुर। महिला अधिवक्ता व उनके परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आईजी कुमाऊँ मंडल रिद्धिम अग्रवाल से नैनीताल में मिला। उन्होंने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 18 जनवरी को एडवोकेट शबाना अपने परिवार के साथ नैनीताल जा रही था। वुडलैंड वाटरफॉल के पास कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। इस प्रकरण में पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आईजी कुमाऊं अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।उन्होंने एसपी सिटी नैनीताल को भी फोन पर घटना के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में बार के अध्यक्ष गिरजेश खुल्बे, सचिव यशवंत चौहान, संदीप सहगल, हरीश नेगी, शबाना, परवीन,नरगिस बानो, प्रीति कश्यप, अमित, ब्रह्मेश नीरज चौहान केदार सिंह नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद कमर, मोहम्मद रफी, सचिन नाडिग अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

देवर पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

काशीपुर। एक विवाहिता ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालियों ने उस पर देवर के साथ संबंध बनाने का दवाब डाला और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद मुरादाबाद थाना छजलैट निवासी एक युवती की शादी छ माह पूर्व काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी एक युवक से हुई थी। उसका पति ऋषिकेश में काम करता है। वह अपनी ससुराल में सास ससुर व देवर के साथ रहती है। आरोप है कि 22 नवंबर, 2025 को सुबह करीब छ बजे उसके देवर ने कमरे में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके चीखने पर सास ससुर व नंद ने उस पर देवर के साथ सम्बन्ध बनाने का दवाब डाला और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। उसने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी और अपने भाई को भी इस बावत जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

विधायक चीमा ने किया 21.50 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास


काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज क्षेत्र की दो सड़कों का शिलान्यास किया श्री चीमा ने बताया की ग्राम गंगापुर गोसाई में मुख्य मार्ग से श्री अतुल श्रीवास्तव के घर तक 57 मी टाइल मार्ग निर्माण वी श्री वीर सिंह के घर के पास डामर रोड से राकेश कुमार के मकान तक 110 मी टाइल मार्ग निर्माण का विकास कार्य इन दो सड़कों में सम्मिलित है। विधायक श्री चीमा ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक किया जाएगा। क्षेत्र के विकास हेतु जैसे-जैसे धन की उपलब्ध था होगी प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरभजन सिंह चीमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण श्री बृजेश पाल, बीडीसी सदस्य पंकज मोनू व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की पैनल एडवोकेट नियुक्ति हुईं एडवोकेट आर्या गौतम


इलाहाबाद। एडवोकेट आर्या गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का पैनल एडवोकेट नियुक्ति किया गया है। वह पी०डी०ए० को लीगल एडवाइज देने के साथ ही मुकदमों की पैरवी भी करेंगी। आर्या गौतम, एक प्रतिष्ठित परिवार से आती है, एवं सीनियर एडवोकेट विजय गौतम की बेटी है।
नियुक्ति के सम्बन्ध में विधि अधिकारी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज ने अपने पत्र के माध्यम से आर्या गौतम को सूचित किया है। आर्या गौतम की यह नियुक्ति प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज के वी०सी० के अनुमोदन से हुई है।
आर्या गौतम ने बी०बी०ए०एल०एल०बी० की डिग्री मुम्बई यूनिवर्सिटी से हासिल की है एवं वर्ल्ड इन्टलेक्चूअल प्रापर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) मूटकोर्ट कम्पटीशन स्वीट्ज़रलैण्ड (जेनेवा) में इण्डिया को रिप्रेजेंटेशन किया है एवं इण्टरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट (IBA ICC) मूटकोर्ट कम्पटीशन, नीदरलैण्ड में भी इण्डिया को रिप्रजेण्ट किया है।
आर्या गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पैनल का अधिवक्ता नियुक्ति किये जाने पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अधिवक्तागण विनोद कुमार मिश्रा, देवेश मिश्रा, श्याम शरण, माधव पाण्डेय, शुभम् त्रिपाठी, अम्बुज मौर्या, दिव्यज्योति, ईशान राहुल, सौन्दर्या गिरि, प्रत्यूष श्रीवास्तव, शिशिर कुमार, वैष्णवीं श्रीवास्तव, रिषभकेसरवानी, अम्बरीश चटर्जी के अलावा प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंह ने बधाई दी है।

आशा वर्कर्स को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा


काशीपुर। ट्रेड यूनियन एक्टू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की ब्लाॅक कमेटी की बैठक में कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग जोर शोर से उठाई गई।
सोमवार को ब्लॉक परिसर में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन की राज्य उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा यूनियन 2011 से आशा वर्कर्स के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। यूनियन की प्रमुख मांग है कि आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आशा वर्कर्स स्वास्थय विभाग के हर छोटे-बड़े काम करती हैं। हर नया फील्ड वर्क व सर्वे आशाओं को ही सरकार द्वारा सौंप दिया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के बाहर के काम भी आशाओं को सौंप दिए जाते हैं। शासन-प्रशासन द्वारा सरकार के जनविरोधी कानून यूसीसी के तहत शादियों के रजिस्ट्रेशन कराने के काम भी आशाओं को सौंपे जा रहे हैं। प्रत्येक दिन 2 शादियों को रजिस्टर करवाने का काम सरकार जबरदस्ती आशाओं को मात्र 25 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन में सौंप रही हैं। हमारी यूनियन इस मनमानी का सख्त विरोध करती है।

यूनियन की जिला उपसचिव कामरेड अनिता अन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने मजदूरों के पुराने 44 श्रम कानून खत्म करके नये 4 श्रम कोड लागू कर दिए हैं। जिससे मजदूरों के यूनियन बनाने के अधिकार सहित तमाम अधिकारों को खत्म कर दिए जाए। हालांकि अभी तक सरकार ने आशाओं को मजदूर मानना तो दूर, मजदूरी के बराबर वेतन देना भी शुरू नहीं किया है। इन श्रम कानूनों के लागू होने के बाद यूनियन बनाकर लड़ने का अधिकार भी आशाओं से छीन जाएगा।
बैठक में 28 दिसम्बर को हल्द्वानी मे होने वाली राज्य कमेटी की मीटिंग को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रत्येक ब्लाॅक से दो पदाधिकारी जायेंगे। बैठक में रीता कश्यप, सुधा शर्मा शशि वाला,मधु सुशीला ठाकुर स्नैहलता चौहान, सोनिया,राजबाला, ममता गोस्वामी, कुसुम चौहान, रेनू वर्मा,अंकुर,नसीम,शमा ,परवीन, मंजू चौहान, सुभद्रा, अनीता कश्यप, मोनिका, सुषमा देवी, नसीम झा, पूनम सक्सेना, वंदना,जगदंबा,लक्ष्मी, मधुबाला, सोनी शर्मा, प्रभा देवी, सुशीला ठाकुर, अर्चना शर्मा, उमा चौहान, ममता अग्रवाल, चित्रा चौहान, मंजू चौहान,आदि मौजूद रहे।

चेक बाउंस के आरोपी को 15 दिन की सजा, 45 हजार का जुर्माना

काशीपुर। चेक बाउंस के एक मामले में प्रथम एसीजे की अदालत ने आरोपी को एनआई एक्ट का दोषी करार देते हुए 15 दिन के कारावास और 45 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
महेशपुरा, जीत कालोनी निवासी मथुरा प्रसाद ने अपने अधिवक्ता वीरेंद्र चौहान के माध्यम से प्रथम एसीजे/ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया था कि मालधन चौड़ निवासी मोहन राम पुत्र हरीश राम ने 01 अगस्त,2018 को उससे 80 हजार रुपए बिना ब्याज के उधार लिए थे। लेकिन काफी समय तक उसने रकम नहीं लौटाई। तकादा करने पर उसने 27 जुलाई का 80 हजार रूपये की राशि का चेक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा का दिया। जो कि खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। नोटिस देने पर आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया। परिवाद पर सुनवाई कर अदालत ने आरोपी को कोर्ट में तलब किया। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने आरोपी को एनआई एक्ट का दोषी पाया। प्रथम एसीजे/ न्यायिक मजिस्ट्रेट दीप्ति पंत की अदालत ने आरोपी मोहन राम को 15 दिन के साधारण कारावास और 45 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

बार एसोसिएशन के चुनाव पर स्टे के लिए हाईकोर्ट में याचिका….नवीनीकरण और आरक्षण की व्यवस्था को लेकर दी चुनौती

बार एसोसिएशन के चुनाव पर स्टे के लिए हाईकोर्ट में याचिका
नवीनीकरण और आरक्षण की व्यवस्था को लेकर दी चुनौती

काशीपुर। वर्ष 2015 से काशीपुर बार एसोसिएशन के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराए जाने और चुनाव में महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था न किए जाने को लेकर अधिवक्ता सिंधु आकाश ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने बार के चुनाव पर स्टे की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई कल सोमवार को होगी।
बार की पूर्व उपसचिव सिंधु आकाश ने अपने अधिवक्ता संजय कुमार चंदेल व संजीव कुमार आकाश के माध्यम से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में स्थगन याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि काशीपुर की प्रतिष्ठित बार है।बार एसोसिएशन का वर्ष 2015 से विधिवत नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर बार के चुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं बार एसोसिएशन में किसी भी पद पर महिला अधिवक्ता के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। चुनाव में अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए बहुत अधिक शुल्क रखा गया है। जो कि आम अधिवक्ताओं की पहुंच से दूर है। याचिका पर सुनवाई 22 दिसंबर को जस्टिस सुभाष उपाध्याय की कोर्ट में होगी।

काशीपुर के आलोक सिंह प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने

प्रयागराज प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन

प्रयागराज। काशीपुर से पत्रकारिता शुरू करने वाले आलोक सिंह उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता में विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। आलोक को प्रयागराज प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है।
क्लब के अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने वर्ष पर्यन्त किये गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । पत्रकार हित में कार्य करने के संकल्प के साथ नई कार्यकारिणीका चुनाव सम्पन्न हुआ । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संयोजक पद पर हनुमत सिंह और आलोक कुमार सिंह को प्रयागराज प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना । इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर सुधीर शुक्ला, सचिव – अचिन्त्य रंजन मिश्रा, संयुक्त सचिव नवीन सारस्वत, कोषाध्यक्ष आलोक मालवीय, प्रचार सचिव पद पर राजकुमार रॉकी निर्वाचित हुए ।
बैठक में पत्रकारों एवं पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और सभी लोगों ने पत्रकार हित में एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया । बैठक में क्लब के सदस्यों की सामूहिक बीमा कराने एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने पर विचार विमर्श किया गया । बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक अनुपम मिश्रा ने किया । बैठक में सर्वश्री अमित श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, वीरेंद्र राज, आनंद राज, शिवपूजन सिंह, विजेंद्र कुमार, सुनील बच्चन, अभय सिंह, गगन जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। उत्तराखंड करंट के संपादक आरडी खान ने आलोक सिंह व उनकी टीम को बधाई दी है।