एनयूजे उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष बने सुनील पांडेय, संजय तलवार को मुख्य संरक्षक का दायित्व


हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया की उत्तराखंड शाखा हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की संस्तुति पर हरिद्वार में जनसत्ता समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय को एनयूजे-आई का प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। एनयूजे-आई के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार को प्रदेश के मुख्य संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। तलवार व  पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा माल्यापर्ण करके शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनयूजे-आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज लोहनी जी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सहित राहुल वर्मा, आदेश त्यागी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के गांव में मनाई दिवंगत मां की पुण्य तिथि

काशीपुर। क्लीन ग्रीन फॉउंडेशन के अध्यक्ष अजय सिंह चौधरी ने आज मां की 18 वीं पुण्यतिथि पर कार्टर पुरी गुड़गांव की पाठशाला में निर्धन परिवारों के छात्रों के साथ समय व्यतीत किया। इस गांव में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जन्म हुआ था। उनकी मां इस गांव के चिकित्सालय में नर्स थी। जिम कॉरटर जब भारत आए थे तो उन्होंने अपने पैतृक जन्म स्थान को देखने के लिए भारत सरकार से निवेदन किया था।

श्री कार्टर जब इस गांव में आए तब हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में गांव का नामकरण कार्टर पुरी कर दिया था।

कांग्रेस से मेयर पद के लिए अर्पित मेहरोत्रा ने ठोका दावा

  • काशीपुर।युवा कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध व्यवसाइ अर्पित मेहरोत्रा ने नगर निगम चुनाव में महापौर (मेयर) पद पर सामान्य सीट की स्थिति में पार्टी संगठन के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर हाईकमान से उम्मीद जताई कि अगर उनको सामान्य सीट की स्थिति में महापौर (मेयर) पद का प्रत्याशी बनाया जाता है, तो निश्चित ही पार्टी की विजय पताका फहराकर पार्टी की झोली में यह सीट डालेंगे।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को संबोधित महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दिए गए पत्र में उन्होंने अपना दावा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक एवं कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। युवा कांग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा काशीपुर के पूर्व पालिकध्यक्ष एवं राज्यमंत्री स्व. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र है। पार्टी के समक्ष महापौर (मेयर) पद की दावेदारी करने पर उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व. मुकेश मेहरोत्रा की लगभग 40 वर्षों की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वह नि:स्वार्थ होकर पार्टी संगठन की सेवा कर काशीपुर के विकास में अपना योगदान देना चाहेंगे। विकास की कई योजनाएं काशीपुर के लिए उनके पास है, वह चाहते हैं कि जिस उद्देश्य के लिए उनके पिता स्व. मुकेश मेहरोत्रा ने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को चुना, उसी विरासत को विकास के रूप में काशीपुर की जनता को सौंपाना चाहेंगे । उनकी प्राथमिकताओं में काशीपुर का सौंदरीकरण, नालियों की कवरिंग, नगर क्षेत्र में अतिरिक्त जीजीआईसी विद्यालय, सड़कों का विकास, तीर्थ द्रोणसागर और गिरीताल सरोवर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, झूलते बिजली के तालों से निजात दिलाना एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार के लिए लघु उद्योगों को बढ़ावा देना रहेगा। गरीब, विधवा, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु समाज कल्याण और शहरी विकास मंत्रालय के माध्यम से कई योजनाओं को यहां क्रियान्वित करवाना चाहेंगे। वह व्यक्तिगत रूप से कार्य का दिखावा करना पसंद नहीं करते लेकिन उनकी प्राथमिकता रहेगी की जनकल्याण के मुद्दों को लेकर वह नगर के विकास में अपना योगदान दें।कांग्रेस से सामान्य सीट के लिए मेयर पद पर अर्पित मेहरोत्रा ने ठोका दावा

इशिका ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर का बढ़ाया गौरव 

इशिका ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर का बढ़ाया गौरव

 

काशीपुर। विजन वैली स्कूल की छात्रा इशिका केसरी ने दसवीं की कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर का नाम रोशन किया है। इशिका का परिवार कुंडेश्वरी रोड पर अपना घर कालोनी में रहता है।

Uttrakhandcurrent logo

पिता बेगराज सिंह ऊर्जा निगम, चंपावत में ईई के पद पर कार्यरत हैं। उसने इंग्लिश में 99, हिंदी में 100 और साइंस में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इशिका ने बताया कि निरंतर परिश्रम से निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। वह बचपन से ही मेधावी रही है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों के अलावा अपनी मां शशिराज व अपने पिता बेगराज को दिया है।

जसपुर की जिया खान के 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया स्कूल

प्रशासनिक अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती है जिया

 

 

जसपुर। ब्राइट स्टार इंटर नेशनल एकेडमी की छात्रा जिया खान ने दसवीं की कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसने मैथ में 97, सोशल साइंस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। जिया ने बताया कि निरंतर परिश्रम से निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। जिया का छोटा भाई जियान भी मेधावी छात्र है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों के अलावा अपनी मां शबीना खान व अपने पिता परवेज इकबाल को दिया है।

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त  19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त

19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

Uttrakhandcurrent logo

काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ द्वितीय एसीजे की अदालत ने आईजीएल कंपनी का आठ ड्रम कैमिकल गायब करने के मामले में तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है।

बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के सुरक्षा अधिकारी पंकजशील ने आईटीआई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इण्डिया ग्लाइकाे में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उत्पादों का निर्माण होता है। जिसकी खपत देश-विदेश में होती है। 19 अक्टूबर, 2006 को उनकी कंपनी से टैक्सोमेस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दिल्ली के माध्यम से ट्रक (यूपी81एन 0-9707) से माल कंटेनर में लादा गया था। यह कैमिकल चीन स्थित कालगेट कम्पनी के लिए भेजा गया था। कन्टेनर के चीन पहुंचने पर पता लगा कि कम्पनी से लादे गए 8 ड्रम में से कैमिकल निकालकर उसमें गन्दा पानी भर दिया गया था।

जबकि कन्टेनर को सेन्ट्रल एक्साइज व आईजीएल की ओर से सील किया गया था। चीन की कंपनी काेलगेट इण्डिया के प्रतिनिधि विवेक दीक्षित ने ईमेल से अवगत कराया। तहरीर पर पुलिस ने कन्टेनर के ड्राइवर यूसूफ पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम महेशपुरा थाना रजतपुर जिला

जेपी नगर व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मुनीम दिनेश पुत्र रामपाल सिंह द्वारा ट्रांसपाेर्ट कम्पनी के प्रबंधक रामपाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 411, एवं 109 के तहत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। वाद की सुनवाई एसीजे द्वितीय चेतन गौतम की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एड ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर अदालत ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त  19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त

19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल

काशीपुर, संवाददाता। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ द्वितीय एसीजे की अदालत ने आईजीएल कंपनी का आठ ड्रम कैमिकल गायब करने के मामले में तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है।

Uttrakhandcurrent logo

बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के सुरक्षा अधिकारी पंकजशील ने आईटीआई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इण्डिया ग्लाइकाे में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उत्पादों का निर्माण होता है। जिसकी खपत देश-विदेश में होती है। 19 अक्टूबर, 2006 को उनकी कंपनी से टैक्सोमेस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दिल्ली के माध्यम से ट्रक (यूपी81एन 0-9707) से माल कंटेनर में लादा गया था। यह कैमिकल चीन स्थित कालगेट कम्पनी के लिए भेजा गया था। कन्टेनर के चीन पहुंचने पर पता लगा कि कम्पनी से लादे गए 8 ड्रम में से कैमिकल निकालकर उसमें गन्दा पानी भर दिया गया था। जबकि कन्टेनर को सेन्ट्रल एक्साइज व आईजीएल की ओर से सील किया गया था। चीन की कंपनी काेलगेट इण्डिया के प्रतिनिधि विवेक दीक्षित ने ईमेल से अवगत कराया। तहरीर पर पुलिस ने कन्टेनर के ड्राइवर यूसूफ पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम महेशपुरा थाना रजतपुर जिला

जेपी नगर व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मुनीम दिनेश पुत्र रामपाल सिंह द्वारा ट्रांसपाेर्ट कम्पनी के प्रबंधक रामपाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 411, एवं 109 के तहत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। वाद की सुनवाई एसीजे द्वितीय चेतन गौतम की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एड ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर अदालत ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।

नोयडा मे डॉ. जफर सैफी राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरूस्कार से सम्मानित

 

रामनगर। नगर के सुप्रसिद्व चिकित्सक डॉ. जफर सैफी को राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरूस्कार से विभूषित किये जाने पर शहर व सूबे का मान राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा है।

विगत दिवस ग्रेटर नोयडा स्थित बेक्सन होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार मे अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन व सह आयोजक द पोजिटिव होम्योपैथी, जग्सन होम्योपैथी व क्लीनिक आर्ट के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे डॉ. जफर सैफी को उनके द्वारा कोरोनाकाल, चिकित्सा व मानवता के क्षेत्र मे किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो के लिये बेक्सन होम्योपैथी के डायरेक्टर व डॉ.एसपीएस बख्शी के द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा जगत के तहत देश के सर्वश्रैष्ठ पुरूस्कारो मे शुमार किये जाने वाले राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न अवार्ड के तहत स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आवार्ड को पाकर श्री सैफी ने आयोजको व अपने माता-पिता, पत्नी-परिजनो, शुभचितंको-रोगियो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आयोजक अखिल भारतीय चिकित्सक

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीसी प्रजापति के संचालन मे समपन्न कार्यक्रम मे हिमस के फाउंडर एंव प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. विश्वरूप चौधरी, सिन्हा, लखनऊ की वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रेनू महेन्द्रा, वर्ल्ड होम्योपैथिक फिजिशियन एसो. की भारत की केन्द्रीय उपाध्यक्ष डॉ. गीता मोगिया, हैनीमेन की आवाज के सम्पादक डॉ. निर्मल तेजपाल सिंह सोढ़ी, बैक्सीन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सीपी शर्मा, राष्ट्रीय सेवा भारती के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ऋषिपाल डडवाल, तिहाड़ जेल के जेलर आशीष भाटिया, सुर्प्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ डॉ. विशाल चौहान, द पोजिटिव होम्योपैथी के डॉ. प्रेम प्रकाश आर्या, डॉ. संगीता आर्या, क्लीनिक आर्ट के डॉ. गुरूदीप सिंह, डॉ. आकाश मारवाह, डॉ. सतेन्द्र कौर सहित होम्योपैथी चिकित्सा जगत की कई जानी मानी हस्तियॉ मौजूद रही। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. बख्शी के द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी डॉ. वैक्सन होम्योपैथी के द्वारा बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, अयोध्या मे तीर्थयात्रियो के लिये होम्योपैथी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराये जाने का करार किया गया है तथा उनके द्वारा 2026 तक हर घर मे होम्योपैथी पहॅुचाये जाने के मकसद से दवाओ की किट तैयार की जा रही है। कार्यक्रम मे दिल्ली, यूपी, उत्तराखण्ड, बंगाल, बिहार, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा प्रदेश से चुने गये चिकित्सको को उक्त आवार्ड से नवाजा गया जिसमे उत्तराखण्ड के रामनगर से डॉ. जफर सैफी, देहरादून से डॉ. गोविंद सिंह रावत, डॉ. सृष्टि पंवार, डॉ. दिव्यांशी लोहनी, सितारगंज से डॉ. अरूण कुमार आदि शामिल है। इधर डॉ. सैफी के उक्त अवार्ड से सम्मानित होने पर उन्हे होम्योपैथिक मेडिकल एसो. आफ उत्तराखण्ड सहित विभिन्न चिकित्सक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनो के द्वारा बधाईयॉ दी गयी है।

फोटो-डॉ. सैफी को सम्मानित करते हुये अतिथिगण।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कराया नामांकन 

 

 

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहद रहे मौजूद 

रुद्रपुर। नैनीताल, उधम सिंह नगर लोसभा सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन पत्र भरा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलकराज बेहद, हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे।

Uttrakhandcurrent logo

नामांकन से पहले को कांग्रेस ने गल्ला मंडी से सैकड़ों की तादात में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। गल्ला मंडी से निर्वाचन कार्यालय आने तक कांग्रेस की रैली को करीब एक घंटा लगा। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ किच्छा विधायक तिलक राज बेहद, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा मौजूद रहे।

किच्छा की बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

किच्छा की बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

किच्छा

मलपुरा वार्ड 2 के पीछे बह रही बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन बच्चो का पोस्टमार्टम नही कराने पर अड़ गए। मालिक और फैजान मालिक (9 वर्ष) पुत्र अफरोज मालिक निवासी मलपुरा वार्ड 2 पास में ही बहने वाली बरौर नदी में नहाने के लिए गए। इस दौरान वह नदी की गहराई में चले गए और डूब गए। कुछ देर मछली पकड़ने वहां पहुंचे अन्य युवको के उन्हें वहां डूबते देखा। वह बच्चो को निकाल कर सीएची ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चो की मौत का समाचार मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बीते शुक्रवार को पुरानी बरेली रोड़ के निकट गोला नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी। पांच दिनों में दूसरी घटना होने से प्रशासन सकते में आ गया। तहसीलदर गिरीश चंद्र त्रिपाठी और एसएसआई विनोद जोशी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फिलहाल परिजन मृतको का पोस्टमार्टम नही कराने की मांग पर अड़े है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मनोरंजन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के गांव में मनाई दिवंगत मां की पुण्य तिथि
आईजीएल का कैमिकल गायब करने के तीन आरोपी दोषमुक्त   19 अक्टूबर को ट्रक से कंटेनर में चीन के लिए लादा गया था माल
केडीएफ के द्रोणासागर पार्क का हुआ लोकार्पण  युवाओं को सिखाए जाएंगे तीरंदाजी के गुर 
अमेरिका की भी नहीं सुन रहे नेतन्याहू, गाजा के बाद अब नए शहर की बारी; कब्रिस्तान बनाने पर तुला इजरायल
15 साल की नौकरानी से रेप का आरोपी DSP गिरफ्तार, POCSO के तहत केस दर्ज
जावेद अख्तर बोले- भूख में कुत्ता बन जाता है इंसान, तंगहाली में खाली पेट किसी के घर डिनर के वक्त जाता था तो…