
काशीपुर। रसूले अकरम सल्लालहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी का जश्न बडे धूमधाम से मुहब्बत के पैगाम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने तख्तियों के माध्यम से एकता का संदेश दिया साथ ही पंजाब में आई जल प्रलय को देखते हुए पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई। विभिन्न समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का अभिनंदन कर संप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की।

शुक्रवार को जुलूस मोहम्मदी मोहल्ला अल्ली खाँ से शुरु हुआ जुलूस मोहल्ला बांसफोडान, महेशपुरा, स्टेशन रोड होतै हुए महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचा। जबकि दूसरा जुलूस मोहल्ला विजयनगर से शुरु होकर भुल्लन शाह बाबा की मजार होते हुए मुख्य चौराहा पहुंचा।

फोटो,,, जुलूस में झंडा लेकर चल रहे शान खान, साथ में अदनान।
यहां से दोनों जुलूस मेन बाजार होते हुए अल्ला खां स्थित करबला मैदान पहुंच कर समाप्त हो गया। जुलूस का जगह-जगह स्वागत कर लंगर वितरण किया गया।

इस मौके पर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, राजा शब्बीर, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, सैय्यद माजिद अली, हसीन खान,आरडी खान, डॉक्टर शकील, डॉक्टर एमए राहुल, शफीक अंसारी, मुशरफ हुसैन, रफी खान, अख्तर माहिगीर, यूसुफ पेंटर, हकीम नूरी, दानिश अख्तर, हाजी अबरार, नूर मोहम्मद, बेक गीयर चैंपियन मोबीन खान, शान खान, रहमत अली एडवोकेट, आरिफ खान, अशरफ एडवोकेट, मेहराज खान, हनीफ गांधी, मोनिश अर्शी, सरफराज आलम, तौकीर अंसारी, इदरीश माहिगीर, इलियास माहिगीर,असलम खान के अलावा संदीप सहगल, अरुण चौहान, अर्पित मेहरोत्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, अनिल शर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे।


