
काशीपुर। पुलिस पेंशनर कल्याण समिति की मासिक बैठक में सेवानिवृत्त थानेदार डीके तिवारी को अध्यक्ष चुना गया। जबकि हरिओम सिंह महामंत्री व रमेश बिष्ट खजांची चुने गए।
उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में समिति के संरक्षक शरद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया।
चुनाव अधिकारी शर्मा के निर्देशानुसार समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की गयी। बैठक में सुरेश जोशी ने अध्यक्ष पद के लिए डीके तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा। श्यामलाल कश्यप व वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने तिवारी के नाम का अनुमोदन किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर अम्वादत्त मंदोली, महामंत्री पद पर हरिओम सिंह, खजांची पद पर रमेश चंद्र विष्ट, सचिव पद पर ग्रीश जोशी व संचारप्रभारी पद के लिए महेश चन्द्र शर्मा चुने गए।


