काशीपुर। पत्रकार,राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज गुप्ता की पुत्री कु. शिवि गर्ग उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीसीएस आफिसर बनी हैं। उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी यानी सीडीपीओ बनाया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर काशीपुर मीडिया सेंटर से जुड़े पत्रकारों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व तमाम शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।
एसपी कार्यालय में कु. शिवि गर्ग का स्वागत किया गया। बताते चलें कि आंगनवाड़ी सेवाओं के संदर्भ में, एक सीडीपीओ आंगनवाड़ी केंद्रों के कामकाज की देखरेख करता है और आईसीडीएस योजना के तहत पोषण, स्वास्थ्य जांच और पूर्वस्कूली शिक्षा जैसी सेवाओं के प्रभावी वितरण को सुनिश्चित करता है। बच्चों के विकास और कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों और परियोजनाओं के कार्यान्वयन को विकसित करने और प्रबंधित करने की जिम्मेदारी भी सीडीपीओ की होती है। कु. शिवि गर्ग ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगी। काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी समेत तमाम पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।