चेक बाउंस के केस में आरोपी को किया दोषमुक्त 

चेक बाउंस के केस में आरोपी को किया दोषमुक्त

  • अधिवक्ता मेहराज खान की दलीलों से छूटा केस

काशीपुर, संवाददाता। चेक बाउंस के एक केस में अदालत ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

Uttrakhandcurrent

नईबस्ती जसपुर निवासी मोहम्मद उमर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था कि बरखेड़ा पांडे निवासी नामे अली पुत्र शाहिद हुसैन की कुंडेश्वरी ने कारपेंटर की दुकान है। शाहिद उसकी फर्म से लकड़ी, चौखट आदि उधार लेता था। 24 जुलाई, 2018 को उसने उसकी फर्म से करीब 40 हजार रुपए का माल लिया। रकम मांगने पर उसने दो सप्ताह का समय मांगा। तकादा करने पर उसने 40 हजार रुपए की राशि का चेक दिया, जो एक सितंबर, 2018 को खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। परिवाद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को तलब किया। आरोपी की ओर से अधिवक्ता मेहराज खान ने पैरवी की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने नामे अली को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

Uttrakhandcurrent

Uttrakhandcurrent

Chief editor R.D.khan kashipur, Uttrakhand. Phone..8077326105

यह भी पढ़े

उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

देहरादून।गुजरात राज्य के मोडासा जनपद का एक 50 सदस्यीय महिला पुरुषों का दल”भारतीय अनेकता में एकता “के बैनर तले देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आया था, जिसका नेतृत्व भाई पटेल कर रहे थे, जो कि प्रतिष्ठित सहकारी संस्था सहकारी बन्धु और और क्लाउड स्पेस डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी है, द्वारा किया गया, अरुण भाई पटेल एआई बेस्ड क्लाउड स्पेस डेटा सेंटर को संचालित करने के साथ प्रत्येक वर्ष भारत के अलग अलग राज्यों में 50 लोगों के समूह को भारतीय अनेकता में एकता के बैनर तले भ्रमण कराया जाता है।
राज्य भ्रमण पर देहरादून पहुंचने यात्रा के समन्वयक पटेल द्वारा अपर निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला जी से संपर्क कर राज्य में सहकारिता के मॉडल पर वार्ता करने एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के संबंध में दल से वार्ता हेतु संपर्क किया गया एवं ब्रांड दून सिल्क के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की गयी।
समय के अभाव ने प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन द्वारा सहकारिता कार्यालय मियावला में ही भ्रमण दल को दोपहर भोज करवाया गया एवं निबंधक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया , तदोपरांत दून सिल्क की ब्रांड प्रमोटर श्रीमती गीतांजली नेगी ने भ्रमण दल को उत्तराखंड राज्य के रेशम ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद स्मृति के रूप में भ्रमण दल को भेट किए गए एवं भ्रमण दल को ब्रांड दून सिल्क एवं पूर्ण मुख्य श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर श्री सतीश राणा अनिल चौहान और सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर एक से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीना पांडे लखेड़ा प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आई है। उनके पति शंभू लखेड़ा प्रख्यात समाजसेवी हैं।
वार्ड नंबर एक निवासी मीना पाण्डेय लखेड़ा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डबल एमए तक शिक्षा प्राप्त मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर दावेदारी ठोक दी है। मीना पांडे लखेड़ा एक घरेलू महिला होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेती रहीं हैं। एक निजी विद्यालय में शैक्षिक कार्य के साथ गरीब और असहाय बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि वह वार्ड नंबर एक में स्थानीय लोगों की अनेक समस्यायें हैं। सड़क पानी व स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। उनका उद्देश्य है कि वह वार्ड की हर समस्या का समाधान के लिए पूरा प्रयास कर रहीं हैं। मीना पाण्डे लखेड़ा के पति शंभू लखेड़ा स्वयं एक सक्रिय एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं। राज्य हित में होने वाले आंदोलनों में वह लगातार सक्रिय रहते हैं। मीना लखेड़ा पांडे कहतीं हैं कि समाज सेवा के जरिये शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाना और वार्ड वासियों को समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन

उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रा पर आए भ्रमण दल का किया स्वागत

सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

सामाजिक कार्यकर्ता मीना पांडे लखेड़ा ने वार्ड एक से ठोकी दावेदारी

बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार

बैक गियर चैंपियन ने लॉन्च की नई ट्रेनिंग कार

कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी

कोकिला  सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई गठित

देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू

देहरादून में फिल्म सरोजनी की शूटिंग शुरू