काशीपुर में तोप से उड़ा दिया जिंदा आदमी
जादूगर जे कुमार के हैरत अंगेज कारनामों से अचंभित हुए दर्शक
काशीपुर। काशीपुर में एक जिंदा इंसान को तोप से उड़ा दिया गया और फिर रात में ही रामलीला के मंच पर हेलीकॉप्टर उतार दिया गया। इस हेलीकॉप्टर में सवार थे महान जादूगर जे कुमार।
काशीपुर के श्री राम लीला भवन में प्रख्यात जादूगर जे कुमार का शो शनिवार, 07 सितंबर से शुरू हुआ। जादूगर ने तमाम हैरत अंगेज कारमानो से लोगों को दातों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। जादूगर ने अपने कार्यक्रम से दर्शकों में जहां देशभक्ति की भावना का संचार किया वहीं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर भी संदेश दिया।
राजकुमारी को हवा में उड़ाने, जिंदा कबूतर को गुलदस्ते में तब्दील करने, फूंक मारकर गुड़िया में जान फूंक कर हसीन युवती बनाने समेत तमाम अचंभित करने वाले कार्यक्रम दिखाए। जादू शो के प्रबंधक प्रेम धनराज ने बताया कि रोजाना शाम 4 बजे और शाम 7 बजे से दो शो होंगे। जबकि शनिवार और रविवार को तीन शो दोपहर एक बजे, शाम 3 बजे और 7 बजे से होंगे।