कोकिला सरोजिनी की शूटिंग जोर शोर से जारी

देहरादून।
भारत कोकिला सरोजिनी के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट में। आजकल ज़ोर शोर से चल रही है ।
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर पद्मनाभम और भूपेश जोशी जी ने बताया कि फिल्म के महत्वपूर्ण शॉट्स को उसी ब्रिटिशराज के काल खंड के सेट लगा कर फिल्माया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा हैं।

सरोजिनी नायडू जी के lउत्तराखंड। से राजनीतिक और सांस्कृतिक जुड़ाव होने के कारण उत्तराखंड में शूटिंग करना तय हुआ । फिल्म यूनिट के सहायक तकनीशियन स्थानीय हैं ही साथ साथ अनेक ऐतिहासिक चरित्रों को जीवंत करने वाले कलाकार भी स्थानीय हैं जिन्हें आप फिल्म में देख सकते हैं। पद्मजा नायडू और महात्मा गांधी को छोड़ कर सारे सहायक कलाकार स्थानीय हैं। नेहरू, जिन्ना, कस्तूरबा, गोडसे जैसे चरित्र भी स्थानीय अभिनेता निभा रहे हैं।
फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट किया जा रहा है ।देहरादून, हृषिकेश, अल्मोड़ा के विभिन्न लोकेशन पर 45 दिन की शूटिंग की जा रही है । ये फिल्म पेन इंडिया फिल्म है ,जिसको विभिन्न दक्षिण भारतीय। भाषाओं के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा ।

सरोजिनी नायडू की केंद्रीय भूमिका में हैं इंदिरा तिवारी
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्रा जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। जरीना बहाव और हितेन तेजवानी के अलावा दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
उम्मीद है फिल्म सरोजिनी स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकेगी । इसका श्रेय उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीतियां को भी है जो निर्माताओं के लिए एक अनुकूल माहौल बना रही है जिससे यहां ऐसी फिल्मों का फिल्मांकन संभव हो

  • Uttrakhandcurrent

    Uttrakhandcurrent

    Chief editor R.D.khan kashipur, Uttrakhand. Phone..8077326105

    यह भी पढ़े

    काशीपुर के युवा ही मेरे स्टार प्रचारक: संदीप ….टैक्स निर्धारण में प्राईवेट कंपनियों का दखल खत्म होगा

    काशीपुर
    । कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा है कि काशीपुर नगरनिगम में हाउस टैक्स निर्धारण के लिए प्राईवेट कंपनी का दखल समाप्त किया जाएगा। कहा कि चुनाव में उनके स्टार प्रचारक काशीपुर के युवा ही हैं।

    कांग्रेस प्रत्याशी सहगल शनिवार को पशुपति बिहार, गढ़वाल सभा, रॉयल इंकलेब,कलश मंडप में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 35 की पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। दोपहर एक बजे कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संदीप ने कहा कि भाजपा बाहर से स्टार प्रचारक बुला रही है। जबकि उनके स्टार प्रचारक काशीपुर के युवा हैं।

    सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप ने कहा कि कर निर्धारण के लिए विशेषज्ञों के साथ निगम अधिकारियों की समिति का गठन किया जाएगा। निगम क्षेत्र में हाउस टैक्स में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार पनपने नहीं दिया जाएगा। युवा सम्मेलन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरदेव सिंह हैरी के नेतृत्व में छात्र नेताओं व दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का समर्थन किया। वहां कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदू मान, विमल गुड़िया, शिवम् शर्मा, रवि ढींगरा, उपकार योगी, राजू छीना, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल सलीम एड, मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
    इंसेट

    भाजपा प्रत्याशी को नहीं है मेयर के दायित्वों की जानकारी
    काशीपुर। जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी को मेयर के कर्तव्यों और दायित्वों की तनिक भी जानकारी नहीं है। उन्हें पता होना चाहिए कि मेयर का काम गुंडागर्दी रोकना नहीं है, इसके लिए पुलिस प्रशासन है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी विकास के मुद्दे को छोड़कर माहौल बिगाड़ने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
    कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी का यह कहना कि गुंडागर्दी और लव जिहाद नहीं होने दूंगा जैसे बयानों का नगरनिगम के चुनाव से कोई संबंध नहीं हैं। इसका मतलब साफ है कि भाजपा प्रत्याशी को मेयर के दायित्वों को लेकर जानकारी नहीं है। गुंडागर्दी और लव जिहाद पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। चौहान ने कहा कि विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी की कर्मभूमि पर विकास पूरी तरह से थम गया है। भाजपा मेयर प्रत्याशी को अपने इस बयान के लिए पुलिस प्रशासन एवं आम जनता से माफी मांगनी चाहिए।
    —–
    प्रतिबंधित मांस मिलने पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता
    काशीपुर। नूरपूर स्थित एक खेत के किनारे प्रतिबंधित मांस के अवशेष मिलने की घटना पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर कुछ अराजक तत्व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। कहा कि गौवंश पूजनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस मामले की गहनता से जांच कर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि किसी भी दशा में क्षेत्र का माहौल खराब न हो।

    वार्ड 33 पटेलनगर में निर्दलीय प्रत्याशी दीपा पाठक एकतरफा जीत की ओर


    काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-33 पटेल नगर, जसपुर खुर्द से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं दीपा पाठक ने कहा कि यदि वार्ड की सम्मानित जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह वार्ड को विशिष्ट पहचान दिलाने में कतई पीछे नहीं रहेंगी।

    हालांकि, उन्हें चौतरफा समर्थन मिलता बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं। राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं था लेकिन वार्ड वासियों की समस्याओं और चुनाव जीतने के बाद महिला पार्षद को दर किनार कर प्रतिनिधियों के भरोसे चलने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

    जसपुर खुर्द में “बस” के निशान के साथ चुनाव प्रचार के दौरान दीपा पाठक ने कहा कि यदि वार्ड की जनता के आशीर्वाद से वह विजय प्राप्त करती हैं

    तो वह स्वयं पार्षद पद का प्रतिनिधित्व करेंगी और स्वयं ही जनता की समस्याओं का निस्तारण करायेंगी। वार्ड की जनता की समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

    वार्ड की सम्मानित जनता से अनुरोध करते हुए दीपा पाठक ने स्पष्ट कहा कि वह ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो जनता के बीच खुद आए। जीतने के बाद कठपुतली बनकर न रहे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    मनोरंजन

    काशीपुर के युवा ही मेरे स्टार प्रचारक: संदीप ….टैक्स निर्धारण में प्राईवेट कंपनियों का दखल खत्म होगा

    काशीपुर के युवा ही मेरे स्टार प्रचारक: संदीप ….टैक्स निर्धारण में प्राईवेट कंपनियों का दखल खत्म होगा

    वार्ड 33 पटेलनगर में निर्दलीय प्रत्याशी दीपा पाठक एकतरफा जीत की ओर

    वार्ड 33 पटेलनगर में निर्दलीय प्रत्याशी दीपा पाठक एकतरफा जीत की ओर

    नगरनिगम के हाउस टैक्स का होगा सरलीकरण: हसीन खान …बसपा प्रत्याशी ने फासियापुरा, ढकिया गुलाबों में किया प्रचार

    नगरनिगम के हाउस टैक्स का होगा सरलीकरण: हसीन खान …बसपा प्रत्याशी ने फासियापुरा, ढकिया गुलाबों में किया प्रचार

    उत्तराखंड में लिवर-किडनी समेत अन्य अंग प्रत्यारोपण को बनी कमेटी में डॉ. यशपाल रावत शामिल क्षेत्र के लिवर-किडनी प्रत्यारोपण वाले मरीजों को राहत

    उत्तराखंड में लिवर-किडनी समेत अन्य अंग प्रत्यारोपण को बनी कमेटी में डॉ. यशपाल रावत शामिल  क्षेत्र के लिवर-किडनी प्रत्यारोपण वाले मरीजों को राहत