देहरादून।
भारत कोकिला सरोजिनी के जीवन पर आधारित फिल्म *सरोजिनी* की शूटिंग देहरादून के आर्केडिया टी एस्टेट में। आजकल ज़ोर शोर से चल रही है ।
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर पद्मनाभम और भूपेश जोशी जी ने बताया कि फिल्म के महत्वपूर्ण शॉट्स को उसी ब्रिटिशराज के काल खंड के सेट लगा कर फिल्माया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा हैं।
सरोजिनी नायडू जी के lउत्तराखंड। से राजनीतिक और सांस्कृतिक जुड़ाव होने के कारण उत्तराखंड में शूटिंग करना तय हुआ । फिल्म यूनिट के सहायक तकनीशियन स्थानीय हैं ही साथ साथ अनेक ऐतिहासिक चरित्रों को जीवंत करने वाले कलाकार भी स्थानीय हैं जिन्हें आप फिल्म में देख सकते हैं। पद्मजा नायडू और महात्मा गांधी को छोड़ कर सारे सहायक कलाकार स्थानीय हैं। नेहरू, जिन्ना, कस्तूरबा, गोडसे जैसे चरित्र भी स्थानीय अभिनेता निभा रहे हैं।
फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट किया जा रहा है ।देहरादून, हृषिकेश, अल्मोड़ा के विभिन्न लोकेशन पर 45 दिन की शूटिंग की जा रही है । ये फिल्म पेन इंडिया फिल्म है ,जिसको विभिन्न दक्षिण भारतीय। भाषाओं के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा ।
सरोजिनी नायडू की केंद्रीय भूमिका में हैं इंदिरा तिवारी
चरण सुवर्णा और हेमंत कुमार द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक हैं विनय चंद्रा जो दक्षिण के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। जरीना बहाव और हितेन तेजवानी के अलावा दक्षिण भारतीय स्टार सोनल मोंटेइरो युवा सरोजिनी की भूमिका में हैं। यह फिल्म हेमंत एंटरप्राइजेज और विसिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
उम्मीद है फिल्म सरोजिनी स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकेगी । इसका श्रेय उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीतियां को भी है जो निर्माताओं के लिए एक अनुकूल माहौल बना रही है जिससे यहां ऐसी फिल्मों का फिल्मांकन संभव हो