काशीपुर। महापौर दीपक बाली के प्रयासों से अब काशीपुर को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। उनकी पहल पर बिजली विभाग ने पुलिस की मदद से बाजपुर रोड बिजली घर से पार्क रोड स्थित 20 नंबर बिजली घर तक लाइन खींचने का कार्य पूर्ण कर लिया है।
पिछले तीन वर्षों से 132 केवीए लाइन से जुड़ा ट्रांसफार्मर सिर्फ इसलिए निष्क्रिय पड़ा था क्योंकि बाजपुर रोड स्थित बिजली घर से पार्क रोड तक लाइन नहीं खींच पा रही थी। विभागीय अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल इसके लिए कोर्ट से आदेश ले चुके थे। कोर्ट ने लाइन की लॉपिंग चॉपिंग के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद मामला लटका हुआ था। ऐसे में आवास विकास, पटेल नगर और शहर के बड़े हिस्से को बिजली संकट झेलना पड़ रहा था। ओवरलोडिंग और रोस्टिंग आम हो गई थी। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने यह प्रकरण महापौर दीपक बाली के समक्ष रखा। उनके प्रयास और समन्वय से पुलिस की मौजूदगी में लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इस दौरान टीम को आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने इसके लिए महापौर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया है।


