काशीपुर। कार सवार चार युवकों ने महापौर के भतीजे का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। आरोपी उसे डिग्री कॉलेज के पास छोड़ कर फरार गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टांडा उज्जैन निवासी काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली के भतीजे हर्षित बाली ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी दुकान के आगे एक कार यूके 03 बी 9583 आकर रुकी। दुकान के गेट के सामने से गाड़ी हटाने को कहने पर उसमें सवार एक व्यक्ति बाहर निकला। उसने अपना नाम गुरूप्रेम बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी। मना पर गुरूप्रेम ने फोन करके तीन अन्य व्यक्तियों को बुला लिया। जो काले रंग की स्कार्पियो (यू.के. 18 डी 6886) में आये और उन्होंने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी और मारपीट करके उसकी हत्या करने के इरादे से अपहरण करके ले गये और धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल दिया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए धमकाया। बाद में वो उसे राधे हरि डिग्री कालेज के बाहर छोड़ कर फरार हो गये। हर्षित बाली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुरूप्रेम सिंह व उसके 3 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हर्षित पूर्व पार्षद सर्वेश बाली के पुत्र है।


