काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) काशीपुर शाखा की ओर से 21 जून, शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक रामनगर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित आईएमए भवन ‘कल्याणम’ में आयोजित होगा।
शिविर का नेतृत्व देश के प्रसिद्ध योग गुरु चंद्रमोहन भंडारी करेंगे। भंडारी के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराते हुए नागरिकों को तन, मन और जीवनशैली को संतुलित एवं ऊर्जावान बनाने की प्रेरणा दी जाएगी। आईएमए अध्यक्ष डॉ यशपाल सिंह रावत और सचिव डॉ एके बंसल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर योग के माध्यम से स्वास्थ्यवर्धक जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं। आईएमए काशीपुर ने इस आयोजन के माध्यम से आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है।
———————————————–


