काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष जगदीश बौड़ाई के कविनगर स्थित आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष व तराई प्रभारी चौधरी ब्रजबीर सिंह चौधरी और केन्द्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ जरूरी मुद्दों पर मंथन किया।
गोष्ठी में उत्तराखंड के विकास पर चर्चा हुई। उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन, नहरों व नदियो पर उत्तर प्रदेश से अधिकार लेने की बात कही गई। शिक्षा, चिकित्सा हर परिवार को निशुल्क मुहैया कराने पर भी चर्चा हुई। हर गांव को कम से कम जीप रोड से जोड़ने, कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए खनिजों की पूर्ति करना खाद और बीज मुहैया कराने और उसके विपणन की व्यवस्था 20 प्रतिशत लाभांश के साथ करवाए जाने की मांग की गई। श्रमिकों को बीमा योजना के अंतर्गत लाने, गढ़वाल व कुमाऊं के अलावा तराई कमिश्नरी स्थापित कर जिलों और तहसीलों के भी पुनर्गठन की भी आवश्यकता बताई गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दिवाकर भट्ट द्वारा तैयार किए गए भूकानून का लागू करने, ठेकेदारी प्रथा में स्थानीय व्यक्तियों को ही प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया गया।


