
काशीपुर। स्टेडियम मानपुर रोड पर आज गैस्ट्रो एंड लीवर केयर सेंटर का शुभारंभ पूर्व शिक्षाधिकारी पदमादत्त देवलाल ने फीटा काटकर विधिवत रूप से किया।
शुभारंभ के अवसर पर गैस्ट्रो एंड लीवर केयर सेंटर के चिकित्सक सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि क्लीनिक में पाचन तंत्र (पेट और आंतों) और यकृत, पित्ताशय, पित्त नलिकाएं, और अग्न्याशय जैसे संबंधित अंगों के रोगों का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जायेगा। क्लीनिक में ईयूएस, ईसीआरपी, थेराप्यूटिक एंड डायग्नोस्टिक, एंडोस्कोपी एंड कोलोनोस्कोपी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें डाॅ. सुदीप चक्रवर्ती मानपुर रोड स्थित उजाला हाॅस्पिटल में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अपनी सुविधाएं दे रहे हैं तथा शाम 4 बजे 8 बजे तक स्टेडियम मानपुर रोड पर आज गैस्ट्रो एंड लीवर केयर सेंटर में अपनी सुविधाएं दंेगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को शाम के समय परेशानी उठानी पड़ रही थी जिसके मद्देनगर क्लीनिक खोला गया है। अब मरीज शाम को भी डाॅ. सुदीप चक्रवती की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर जितेंद्र देवलाल, विनोद ठक्कर, प्रबंधक नौशाद अंसारी, सरफराज आलम समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


