
देहरादून। अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो हेड पत्रकार राकेश खंडूरी का बुधवार रात निधन हो गया। उनके जाने से पूरे पत्रकारिता जगत के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में गहरा शोक है।
राकेश खंडूरी की बुधवार को बाईपास सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी को सफल बताया था, लेकिन देर रात अचानक उन्हें अटैक आया। गंभीर स्थिति में वे बच नहीं सके और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। राकेश खंडूरी लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे और देहरादून के पत्रकार समाज की एक सशक्त आवाज माने जाते थे। उनकी लेखनी जहां तीखी और प्रभावशाली थी, वहीं उनका व्यक्तित्व उतना ही सौम्य और सरल था।
वे हमेशा युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देते रहते थे और पत्रकारिता में मूल्यों की पैरवी करते थे। उनकी इसी विशेषता की वजह से वे न केवल पत्रकारों बल्कि आम जनता और राजनीतिक क्षेत्र में भी सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।


