
काशीपुर। अल्ली खां मोहल्ले में जुलूस के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ हुई अभद्रता और हमले के प्रकरण में उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में एसपी सिटी अभय कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इस घटना के सख्त भर्त्सना करते हुए एसपी सिटी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और निर्दोषों को हिरासत में न लेने की मांग की।

बृहस्पतिवार को राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन मौलाना जाहिद रजा रिज़वी, शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, मौलाना हाशमी नूरी, मशरूर इस्लामी, मुफ्ती कासिम अशरफी, अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अध्यक्ष अय्यूब खान, सिब्ते नबी व हाजी फरमान आदि एसपी सिटी अभय कुमार सिंह से मिले। उनका कहना था कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते बिना अनुमति के जुलूस निकाला और नाबालिक बच्चों को बहका कर गुमराह किया। उस जुलूस में अल्ली खां अथवा शहर का कोई जिम्मेदार नेता और आलिम शामिल नहीं थे। बाहर से आए अराजक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। सभी उलेमाओं ने उस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
उलेमाओं ने कहा काशीपुर की अवाम ने हमेशा ही पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने एसपी से अपील की है कि इस प्रकरण में बेगुनाह लोगों को हिरासत में न लिया जाए। इसे लेकर क्षेत्र में असुरक्षा और भय का वातावरण है। ऐसे में शांति और सुरक्षा लिए पुलिस प्रशासन के स्तर पर जरूरी काम किए जाएं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर एसपी सिटी को ज्ञापन भी सौंपा। मौलाना जाहिद ने बताया कि एसपी सिटी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी।


