
काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित गढ़वाल ब्लॉक में फॉर्मर आरडी खान के गन्ने के खेत में तेंदुआ देखे जाने से किसानों में भय का माहौल बना हुआ है। तेंदुए के आने की सूचना वन विभाग के कर्मियों को दे दी गई है।
शनिवार शाम करीब छह बजे काश्तकार आरडी खान के खेत में चालक गुरजीत सिंह उर्फ गज्जू गेहूं की बुवाई के लिए ट्रैक्टर से जमीन की जुताई कर रहा था। तभी गन्ने की पेड़ी से तेंदुआ बाहर निकल आया। चालक गुरजीत ने अपने भाई विक्की की मदद से तेंदुए की वीडियो बनाई। क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता से किसानों में भय का माहौल है। फॉर्मर आरडी खान ने मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह रजवार को दे दी है। एसडीओ रजवार ने बताया कि रविवार की विभागीय टीम मौके पर भेजी जाएगी।


