
काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ब्रांच की मासिक बैठक रेलवे स्कूल परिसर में संपन्न हुई।बैठक में भारत पेंशनर समाज के 8 नवंबर को अंबाला में सम्पन्न हुए 70 वे वार्षिक अधिवेशन में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों एवम पास हुए प्रस्ताव के बारे में शाखा सचिव एस एस सिन्हा ने जानकारी दी।
इसके अलावा 8 वे पे कमीशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में ई उम्मीद कार्ड, पैनल के अस्पतालों में होने वाले इलाज की जानकारी का बोर्ड अस्पतालों के बाहर लगाए जानें, पेंशनरों के लिए 3 से 6 माह के अंदर स्वास्थ कैंप आयोजित करने, केंद्र सरकार से पेंशनर के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू रखने, 8 वे वेतन आयोग का लाभ पेंशनधारकों को भी दिए जानें, 65 वर्ष के बाद से पेंसनरो को हर 5 साल के बाद 5 से 15 प्रतिशत का अतरिक्त लाभ दिए जानें आदि मांगों पर विचार कर उन मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई। बैठक में इज्जतनगर मंडल से आए वेलफेयर निरीक्षक प्रीतम सिंह चौहान ने दर्जनों पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिक्ट अपलोड किए। इस अवसर पर अमर सिंह, जे पी यादव, संजय नंदा, भूपाल सिंह, प्रभु आदि पेंशनकर्मियों का तिलक, माला, तथा पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित कर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बैठक की अध्यक्षता रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की। संचालन सचिव एस एस सिन्हा ने किया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी गुप्ता, ट्रेजरार राजीव पाल, संजय नंदा, अमर सिंह, एस सी घोषाल, जे पी यादव, के के शर्मा, रहीश अहमद, शब्बन खां, एम वाई सिद्दीकी, वीरेंद्र पाल, मदन पाल सिंह, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे


