
काशीपुर: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की रेलवे स्कूल परिसर में राष्ट्रीय पेंशन दिवस पर आयोजित की गई इस अवसर पर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के पेंशनभोगियों को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पेंशन का अधिकार दिलाने वाले डी एस नकारा के महान योगदान को याद करते हुए तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी गुप्ता, सचिव एस एस सिन्हा, रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश शर्मा, ट्रेजरार राजीव पाल आदि थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष एस पी गुप्ता, सचिव एस एस सिन्हा तथा रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने डी एस नकारा जी के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व आईएएस डी एस नकारा जी ने वर्ष 1979 में केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों को स्थिति को देखते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसका निर्णय 17 दिसंबर 1982 में 5 जजों की बेंच ने पेंशनभोगियों के हक में दिया था जिसका श्रेय डी एस नकारा जी को जाता है उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में 17 दिसंबर को पेंशनभोगी पेंशन दिवस के रुप में मनाते हैं।
इस अवसर पर एम वाई सिद्दीकी, दिगपाल सिंह, किशोरी लाल पेंशनर्स का जन्मदिन माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा लडडू खिलाकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमर सिंह, मदन पाल सिंह, संजय कुमार, जे पी यादव, कृष्ण कुमार शर्मा, जय किशोर शर्मा, वीरेंद्र पाल सिंह, सुरेश कुमार, रहीश अहमद समेत दर्जनों पेंशनभोगी मौजूद थे।


