बार एसोसिएशन के चुनाव पर स्टे के लिए हाईकोर्ट में याचिका
नवीनीकरण और आरक्षण की व्यवस्था को लेकर दी चुनौती
काशीपुर। वर्ष 2015 से काशीपुर बार एसोसिएशन के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराए जाने और चुनाव में महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था न किए जाने को लेकर अधिवक्ता सिंधु आकाश ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने बार के चुनाव पर स्टे की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई कल सोमवार को होगी।
बार की पूर्व उपसचिव सिंधु आकाश ने अपने अधिवक्ता संजय कुमार चंदेल व संजीव कुमार आकाश के माध्यम से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में स्थगन याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि काशीपुर की प्रतिष्ठित बार है।बार एसोसिएशन का वर्ष 2015 से विधिवत नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर बार के चुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं बार एसोसिएशन में किसी भी पद पर महिला अधिवक्ता के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। चुनाव में अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए बहुत अधिक शुल्क रखा गया है। जो कि आम अधिवक्ताओं की पहुंच से दूर है। याचिका पर सुनवाई 22 दिसंबर को जस्टिस सुभाष उपाध्याय की कोर्ट में होगी।


