काशीपुर। बसपा मेयर प्रत्याशी हसीन खान ने कहा है कि निगम क्षेत्र में संपत्ति कर का सरलीकरण करने के साथ ही ड्रेनेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। खासकर मलिन बस्तियों के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना लागू की जाएगी।
बसपा प्रत्याशी हसीन खान टांडा उज्जैन, जाटव बस्ती, ढकिया गुलाबों और फंसियापुर में धुंआधार प्रचार करने के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मुद्दों पर बात करने की बजाय वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है। गरीब के रोजगार और उसकी समस्याओं को अनदेखी की जा रही है। सांप्रदायिक ताकतों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी हसीन खान अच्छे अंतर से जीतेंगे।
बसपा नेता अशरफ सिद्दीकी ने जिओ टैंगिक कर गरीबों पर कई गुना टैक्स लागू करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। बसपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर एमए राहुल ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की बस्तियों में बसपा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
बसपा नेता अख्तर अली माहिगीर ने बसपा प्रत्याशी हसीन की जीत का दावा किया। वहां बसपा प्रदेश सचिव विनोद गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, राम सिंह, एजाज अंसारी, जावेद खान, मेहराज खान, मुख्तार खान, बसी खान, असलम सैफी, कृष्ण कुमार, करन भारती आदि थे।
काशीपुर के युवा ही मेरे स्टार प्रचारक: संदीप ….टैक्स निर्धारण में प्राईवेट कंपनियों का दखल खत्म होगा
काशीपुर
। कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा है कि काशीपुर नगरनिगम में हाउस टैक्स निर्धारण के लिए प्राईवेट कंपनी का दखल समाप्त किया जाएगा। कहा कि चुनाव में उनके स्टार प्रचारक काशीपुर के युवा ही हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी सहगल शनिवार को पशुपति बिहार, गढ़वाल सभा, रॉयल इंकलेब,कलश मंडप में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 35 की पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। दोपहर एक बजे कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संदीप ने कहा कि भाजपा बाहर से स्टार प्रचारक बुला रही है। जबकि उनके स्टार प्रचारक काशीपुर के युवा हैं।
सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप ने कहा कि कर निर्धारण के लिए विशेषज्ञों के साथ निगम अधिकारियों की समिति का गठन किया जाएगा। निगम क्षेत्र में हाउस टैक्स में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार पनपने नहीं दिया जाएगा। युवा सम्मेलन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरदेव सिंह हैरी के नेतृत्व में छात्र नेताओं व दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का समर्थन किया। वहां कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदू मान, विमल गुड़िया, शिवम् शर्मा, रवि ढींगरा, उपकार योगी, राजू छीना, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल सलीम एड, मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
इंसेट
भाजपा प्रत्याशी को नहीं है मेयर के दायित्वों की जानकारी
काशीपुर। जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी को मेयर के कर्तव्यों और दायित्वों की तनिक भी जानकारी नहीं है। उन्हें पता होना चाहिए कि मेयर का काम गुंडागर्दी रोकना नहीं है, इसके लिए पुलिस प्रशासन है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी विकास के मुद्दे को छोड़कर माहौल बिगाड़ने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी का यह कहना कि गुंडागर्दी और लव जिहाद नहीं होने दूंगा जैसे बयानों का नगरनिगम के चुनाव से कोई संबंध नहीं हैं। इसका मतलब साफ है कि भाजपा प्रत्याशी को मेयर के दायित्वों को लेकर जानकारी नहीं है। गुंडागर्दी और लव जिहाद पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। चौहान ने कहा कि विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी की कर्मभूमि पर विकास पूरी तरह से थम गया है। भाजपा मेयर प्रत्याशी को अपने इस बयान के लिए पुलिस प्रशासन एवं आम जनता से माफी मांगनी चाहिए।
—–
प्रतिबंधित मांस मिलने पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता
काशीपुर। नूरपूर स्थित एक खेत के किनारे प्रतिबंधित मांस के अवशेष मिलने की घटना पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर कुछ अराजक तत्व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। कहा कि गौवंश पूजनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस मामले की गहनता से जांच कर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि किसी भी दशा में क्षेत्र का माहौल खराब न हो।