काशीपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया। शनिवार को ईदगाह मैदान पर शहर के इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलाकर बधाई दी। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई।
सुबह तकरीबन आठ बजे ईदगाह के मैदान पर शहर इमाम मुफ्ती मनाजिर हुसैन ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने देश की सलामती की दुआ की। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी आदि अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, आरडी खान, हाजी इबरार, मुजीब एडवोकेट, अजमत खान, शफीक अंसारी, डॉक्टर एमए राहुल, राजा सब्बीर, शमीम अहमद, रहमत अली खान, मेहराज खान, अब्दुल सलीम, माजिद अली, मुशर्रफ हुसैन, राशिद फारूकी, शान खान, अख्तर माहिगीर आदि मौजूद रहे। वहीं शहर की जामा मस्जिद, बाबा भुल्लन शाह, गौसिया, मोती, मदीना, पाकीजा, काज़ीबाग, थानासाबिक गंज व खालसा समेत सभी मस्जिदों में नमाज अता की गई।



