
देहरादून। उमा एंटरटेनमेंट एंड एडवरटाइजिंग संस्था द्वारा होटल हयात रीजेंसी में “मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और यूसीसी सदस्य मनु गौर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, काशीपुर के प्रबंध निदेशक श्री महेश सिंह चौहान और नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार चौधरी को नर्सिंग के विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।।यह आयोजन न केवल उत्कृष्ट सेवाओं को पहचान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए भी एक मंच प्रदान किया।


