
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में शिष्टाचार भेंट कर काशीपुर नगर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं के लिए बजट की दरकार बताई।
शुक्रवार रात सीएम आवास में मिले महापौर बाली ने काशीपुर के समुचित कचरा प्रबंधन के लिए 40 कूड़ा निस्तारण गाड़ियों की उपलब्धता, 5000 स्ट्रीट लाइट्स की आवश्यकता, नाले-नालियों के निर्माण व सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, गौशाला निर्माण, शहर के 8 प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण, ₹46 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड एडमिनिस्ट्रेटिव भवन के निर्माण, गिरिताल झील क्षेत्र के 25 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और 5 सार्वजनिक पार्कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार जैसे प्रमुख विषय सीएम धामी के सम्मुख रखे। महापौर ने इन सभी प्रस्तावों के लिए राज्य सरकार से आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर नगर के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि नगर निगम द्वारा प्रस्तुत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर विचार में लिया जाएगा। महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से काशीपुर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रस्तावित योजनाओं के पूरा होने पर नगरवासियों को आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।


