
नोएडा। चलती बाइक पर युवक से लिपटकर बैठी युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में ट्रैफिक पुलिस ने 53500 रुपये का चालान काटा है। वायरल वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है।
दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट कर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की। वीडियो में देखा गया कि एक युवती बाइक चला रहे युवक से लिपटी हुई है। युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई थी। जबकि नियम के तहत युवती को बाइक पर हेलमेट लगाकर पीछे बैठना चाहिए था।उक्त बाइक के पीछे चल रही एक कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तो ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने पर 53500 रुपये का भारी भरकम चालान काट दिया।


