.

काशीपुर। महापौर की कार्यशैली को निशाने पर लेने के साथ ही कुछ सोशल मीडिया कर्मियों की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता को घेरकर कुछ नकाबपोश ने तबियत से पीटा और उनकी पिटाई की वीडियो भी वायरल कर दी। रवि का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, सिर्फ उनकी आवाज दबाने के लिए ऐसा किया गया है। इस मामले में आईटीआई थाने में शिकायत की गई है।
पूर्व में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वार्ड नंबर दो निवासी रवि पपनै पार्षद पद का चुनाव लड़ चुके हैं। फिलहाल वह कांग्रेस में आईटी सेल के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पपनै पिछले कुछ दिनों से महापौर दीपक बाली की कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर हैं। महापौर को कवरेज करने वाले कुछ मीडिया कर्मी भी उनके निशाने पर है। पपनै मीडिया कर्मियों का नाम लेकर उन्हें चाटुकार बताने से भी गुरेज नहीं करते। सोमवार रात करीब दस बजे चार पांच नकाबपोश युवकों ने दुर्गा कालोनी में रवि को घेर लिया और बेल्टों से उनकी ताबड़तोड़ पिटाई की। रवि का कहना है कि हमलावरों ने उसकी पिटाई की वीडियो बनाकर खुद ही वायरल भी कर दी। हमलावर कौन थे? और किसके इशारे पर उसे पीटने आए थे? यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन उसे सबक सिखाने के इरादे से ही हमला किया गया है। कहा कि लोकतंत्र में आवाज को दबाने के लिए इस तरह के हमले कायरता है। रवि ने साफ किया कि वह महापौर के बारे में पर्सनली जानते हैं, महापौर किसी भी दशा में ऐसा नहीं करा सकते। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ जाकर आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दे दी है।


