
काशीपुर। एनएच पर हुई सड़क दुर्घटना में स्टोन क्रेशर स्वामी समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
ग्राम वीरपुर लच्छी निवासी स्टोन क्रेशर के स्वामी दिलबाग सिंह पुरेवाल व उनके दोस्त चैती गांव निवासी जसविंदर सिंह जस्सा शुक्रवार की रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर से अपनी इनोवा कार से घर आ रहे थे। सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र नेशनल हाईवे स्थित ढिल्लों ढाबा के पास उनकी इनोवा कार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। वहीं घटना के बाद दिलबाग सिंह पुरेवाल और जस्सा सिंह की मौके पर मौत हो गई। दोनों की मृत्यु की खबर से उनके परिवार वालों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


