काशीपुर। पुरानी अनाज मंडी-चैती मेला मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने नोटिस जारी कर 10 दिनों में अवैध कब्जा हटाने को कहा है।
सुनील यादव ने नैनीताल उच्च न्यायालय में रिट दायर कर कहा था कि जसपुरखुर्द निवासी जसवीर सिंह ने कुंडेश्वरी रोड पर अस्थाई निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है। याचिका पर सुनवाई कर हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है। पारित आदेश के अनुपालन में लोनिवि ने नोटिस जारी कर जसवीर सिंह द्वारा अनाज मंडी-चैती मेला मार्ग के किलोमीटर 100/200 पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए पक्का निर्माण, बाउंड्रीवाल, चबूतरा आदि अवैध अतिक्रमण को दस दिनों में हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस में अतिक्रमण न हटाने पर पुलिस बल की सहायता से लेने की चेतावनी दी गई है। इस कार्यवाही पर आने वाला खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा।


