
गदरपुर। पत्नी की हत्या करने के आरोपी शादाब को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
21 जून 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे इस्तकार (निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर) ने थाना गदरपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बहनोई शादाब, ससुर नवाब हुसैन,देवर नदीम और समद ने मिलकर उसकी बहन मुर्सलीन जहां को प्रताड़ित किया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने अभियुक्त शादाब निवासी धीमरखेड़ा, गदरपुर को मोतियापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। शादाब ने बताया कि वह नशा करता है। खाना मांगने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन के पेट में चाकू से तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
है।


