
काशीपुर। कांग्रेस नेता रवि पपनै पर बीते दिनों हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि हमला रंजिशन किया गया था और मुख्य आरोपी अयान शेख एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
बतादें कि 16 जून की रात करीब 11 बजे की है जब कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कुमाऊं आईटी सेल के संयोजक रवि पपनै सैनिक कॉलोनी में कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे स्थित फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। तभी तीन नकाबपोश युवक पीछे से आए और बेल्ट से हमला कर दिया। इस हमले में रवि पपनै को आंख, नाक, होठ, हाथ, पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। घटना की तहरीर मिलने के बाद आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 131, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। काशीपुर अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि हमला अयान शेख पुत्र जावेद निवासी कोर्ट के पास जसपुर खुर्द, सौरभ दिवाकर पुत्र स्व. सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी जसपुर खुर्द, और हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द ने किया था। मुख्य आरोपी अयान शेख ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले एक युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसमें रवि पपनै ने उस युवक का पक्ष लिया था। इसी बात को लेकर वह रवि से रंजिश रखता था और मौका देखकर हमला कर दिया। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान से अयान शेख और सौरभ दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि तीसरा आरोपी हर्षित राणा वारदात के समय बाइक पर बैठा रहा और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला और गिरीश विद्यार्थी शामिल रहे।


