
देहरादून। मुद्दा टीवी द्वारा नगर निगम सभागार, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में पहाड़पन की संस्थापक कुसुम लता बौड़ाई उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के 50 विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सेवा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

‘पहाड़पन संस्था’ की संस्थापक कुसुम लता बौड़ाई को दिया गया सम्मान। कुसुम लता ने उत्तराखंड की मूल संस्कृति, पारंपरिक जीवनशैली और लोक आवाज़ों को सामने लाने के लिए ‘पहाड़पन संस्था’ की नींव रखी। जो आज एक सशक्त सामाजिक मंच बन चुकी है। उन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड के वंचित वर्गों की समस्याओं को उजागर किया बल्कि युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक नया रास्ता भी दिखाया।
मुद्दा टीवी ने उनके सामाजिक सरोकारों और जनहित के संघर्षों को सम्मानित करते हुए ‘उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान’ से नवाज़ा।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, विधायक खजान दास, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, डॉ. देवेन्द्र भसीन उपाध्यक्ष,राज्य उच्च शिक्षा, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक चकराता प्रीतम सिंह, विधायक साविता कपूर सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
अन्य सम्मानित लोगों में पर्वतारोही सीतल राजपूत, गायक सौरभ मैठाणी, लोकगायक अतर शाह, सनी दयाल, ‘वाटरमैन ऑफ उत्तराखंड’ द्वारिका प्रसाद सेमवाल, और मंजू टम्टा शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक मुद्दा टीवी के प्रधान संपादक देवेंद्र प्रसाद, रहे।


