
काशीपुर। काशीपुर के प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार विनोद भगत की रचनाएं नजीबाबाद से प्रकाशित ओपन डोर पत्रिका में पढ़ने को मिलेगी। इस पत्रिका के 28 जून के अंक में वरिष्ठ पत्रकार, कवि व साहित्यकार विनोद भगत की कविताओं का विशेषांक प्रकाशित होगा।हालांकि कुमाऊंनी भाषा में भी उन्होंने साहित्य सृजन किया है। ‘बारिश की एक बूंद’ नाम से उनका दूसरा काव्य संग्रह प्रकाशित हुआ था। पहाड़ से युवाओं के पलायन पर एक लघु उपन्यास ‘दरकते सपने’ भी हैं। जिसमें 24 कहानियां हैं। फेरीवाला पत्रकार,मौन संत और मुखर सत्ता, श्रद्धा बनाम सेवा, पलायन की टीस, रिश्तों में दरार लाती राजनीति जैसी कहानियां आज के समाज की हकीकत को सामने लाने का हिंदी भाषा और कुमाऊंनी में लिखे गए इस उपन्यास के प्रकाशन से पूर्व ही इसका आरंभिक अंश सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा। एक अकेली युवती के अभिशापित जीवन पर आधारित उनकी कहानी ‘एक और गुलाबो’ खूब चर्चित रही और पाठकों की ओर से सराही गई। अब उनका कहानी संग्रह दरकते सपने प्रकाशित हो रहा है। जिसमें 24 कहानियां आपको पढ़ने को मिलेगी। काव्य संग्रह फेरीवाला पत्रकार,मौन संत और मुखर सत्ता, श्रद्धा बनाम सेवा, पलायन की टीस, रिश्तों में दरार लाती राजनीति जैसी कहानियां आज के समाज की हकीकत को सामने लाने का सार्थक प्रयास है।


