
काशीपुर। क्लीन ग्रीन फॉउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय सिंह चौधरी ने अपनी दिवंगत मां की 19 वीं पुण्यतिथि पर कार्टर पुरी गुड़गांव की पाठशाला में निर्धन परिवारों के छात्रों के साथ समय व्यतीत किया। इस गांव में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जन्म हुआ था। कार्टर की मां इस गांव के चिकित्सालय में नर्स थी।

जिम कॉरटर जब भारत आए थे तो उन्होंने अपने पैतृक जन्म स्थान को देखने का निवेदन किया था। तब हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में गांव का नामकरण कार्टरपुरी कर दिया था। समाजसेवी अजय चौधरी ने अपनी मां की पुण्य तिथि के अवसर पर एनजीओ के बच्चों के लिए भोज का प्रबंध किया।

वहां चौधरी को 05 और 03 वर्ष के दो बच्चे भी मिले। जिनके माता पिता का 02 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। बच्चों ने उनके साथ गुब्बारे उड़ाकर आनंद उठाया।


