मेरठ। खुद को फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी और पत्रकार बताकर एक महिला से दो लाख की रंगदारी मांगी और ड्रा धमका महिला से 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
टीपी नगर क्षेत्र की शिव हरि मंदिर कॉलोनी में रहने वाली संगीता नाम की महिला के घर तीन पुरुष और तीन महिलाएं खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी और पत्रकार बताकर घुस गईं। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला सावित्री और उसके साथी दिनेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शिव हरि मंदिर कॉलोनी में रहने वाली संगीता नाम की महिला के घर तीन पुरुष और तीन महिलाएं खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी और पत्रकार बताकर घुस आए।उन्होंने महिला के घर की तलाशी लेने के नाम पर वीडियोग्राफी की और साथ लाया गया अवैध सामान डस्टबिन में छिपाकर महिला को फंसाने की धमकी दी।महिला से कहा गया कि अगर वह दो लाख रुपये नहीं देगी तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। डर के मारे महिला ने 30 हजार रुपये मौके पर दे दिए। आरोपियों ने बाकी रकम के लिए दिनेश नामक युवक को भेजा। संगीता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। टीपी नगर पुलिस ने घेराबंदी कर दिनेश और सावित्री को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने महिला से वसूली गए 3800 रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।


