काशीपुर। एमवी एक्ट के चालान से दो वर्ष पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल का पता लग गया। बाइक स्वामी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में मोहल्ला थानासाबिक निवासी शब्लू पुत्र युनुस ने कहा है कि 17 जून 2023 को उसके घर के बाहर से उसकी हीरो मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 जे/6352 चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना उसने काशीपुर पुलिस को देने के साथ ही डाक द्वारा एसएसपी को भी दी थी। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 15 मई,2025 को उसके मोबाइल पर उक्त मोटरसाइकिल का चालान होने का मैसेज आया। चालान ग्राम गोपालनगर, मलधनचौड रामनगर में एसआई धर्मेंद्र कुमार ने किया था। इस चालान में चालक का नाम मलकीत सिंह पुत्र जीत सिंह अंकित है। वर्तमान में उक्त मोटेसाइकिल पुलिस चौकी मालधन में खड़ी है। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिए है। काशीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।


