उत्तराखंड सहकारिता विभाग के अपर निबंधक आनंद शुक्ल: दूरदर्शी नेतृत्व व उत्कृष्ट कार्यशैली जिनकी पहचान


देहरादून। उत्तराखंड सहकारिता विभाग के अपर निबंधक आनंद शुक्ल की कार्यशैली आज पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है। उनकी दूरदृष्टि, मधुर स्वभाव तथा सामूहिक नेतृत्व की भावना उन्हें एक प्रभावशाली और परिणाममुखी प्रशासक बनाती है। यही कारण है कि न केवल राज्य के अधिकारी, बल्कि केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके कार्य कौशल की सराहना करते हैं।
श्री शुक्ल के नेतृत्व में उत्तराखंड रेशम फेडरेशन ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उनकी रणनीतिक सोच और “कंप्लीट वैल्यू चैन” पर केंद्रित कार्यप्रणाली ने फेडरेशन को एक मॉडल संस्था के रूप में स्थापित किया है। यही कारण है कि जब भी भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण उत्तराखंड भ्रमण पर आते हैं, वे रेशम फेडरेशन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किए बिना नहीं लौटते, और हर बार इसकी सराहना करना नहीं भूलते।
यह उनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि अब उत्तर प्रदेश रेशम फेडरेशन ने भी अपनी संस्थागत सुधार हेतु उनसे सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह न केवल श्री आनंद शुक्ल की व्यक्तिगत कार्यकुशलता का सम्मान है, बल्कि उत्तराखंड सहकारिता विभाग की सशक्त भूमिका का भी प्रमाण है।

उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के मुख्यालय में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों— पंकज कुमार बंसल (अपर सचिव एवं प्रबंध निदेशक, एनसीडीसी), कपिल मीणा (निदेशक, सहकारिता विभाग) तथा अन्य संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी—ने फेडरेशन की नवाचार आधारित गतिविधियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने रेशम सिल्क पार्क परिसर का भ्रमण कर वहां स्थापित अत्याधुनिक हैंडलूम इकाइयों, रेशमी वस्त्र बुनाई, यार्न बैंक, एवं लोकप्रिय ‘दून सिल्क’ रिटेल आउटलेट की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। निरीक्षण के पश्चात प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ल द्वारा एक व्यापक प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें फेडरेशन की पूर्ण मूल्य श्रृंखला की कार्यप्रणाली, नवाचार, भविष्य की रणनीतियाँ और जमीनी कार्यों की झलक प्रस्तुत की गई।

🔹 उत्तराखंड रेशम फेडरेशन की प्रमुख उपलब्धियाँ:

1. उत्तर भारत का पहला समेकित सिल्क वैल्यू चेन मॉडल:
ककून उत्पादन से लेकर रिटेल विक्रय तक की संपूर्ण श्रृंखला को एकीकृत करने वाला अभिनव मॉडल।

2. ‘दून सिल्क’ ब्रांड की स्थापना:
स्थानीय कारीगरों और महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बाज़ार में पहचान दिलाने वाला प्रतिष्ठित रिटेल ब्रांड।

3. 11 सहकारी संस्थाओं में वैल्यू चेन की स्थापना:
‘कोऑपरेटिव-कोऑपरेटिव’ मॉडल के अंतर्गत 11 संस्थाओं को आत्मनिर्भर बनाकर लाभ की स्थिति में लाया गया।

4. महिला सशक्तिकरण के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना:
सैकड़ों महिला समूहों को स्वरोजगार एवं आय सृजन के मजबूत मंच से जोड़ा गया।

5. बाजार विस्तार व निर्यात की दिशा में अग्रसरता:
उत्तराखंड के रेशमी उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने की तैयारी।

6. तकनीकी नवाचार:
डिजिटल यार्न बैंक, ई-मार्केटिंग, डिजाइन इनोवेशन और टेक्सटाइल R&D के माध्यम से उत्पादन में गुणात्मक सुधार।

🔹 भविष्य की रणनीति:

वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹10 करोड़ उत्पाद विक्रय का लक्ष्य।

₹20 करोड़ मूल्य के उत्पादन हेतु 5 नई प्रोडक्शन लाइनों पर कार्य आरंभ।
सहकारी मॉडल को रोजगार, उद्यम और आर्थिक सशक्तिकरण के टिकाऊ माध्यम के रूप में स्थापित करना।
भारत सरकार के अधिकारियों ने फेडरेशन की इन उपलब्धियों और नवाचारों की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि इसकी सक्सेस स्टोरी और प्रेजेंटेशन मंत्रालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस मॉडल को पूरे देश में दोहराया जा सके।
प्रबंध निदेशक शुक्ल ने कहा कि, “यह केवल रेशम उत्पादन नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण की पुनर्रचना है। सहकारिता अब केवल संगठन नहीं, विकास का सशक्त माध्यम बन चुकी है।”
इस अवसर पर उप निबंधक कुमाऊं हरीश खंडूरी निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, जिला सहायक निबंधक देहरादून बलवंत मनराल प्रबंधक मातबर कंडारी, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार, फैशन डिज़ाइनर डॉ. निहारिका सिंह, टेक्सटाइल इंजीनियर अंकित खाती, ब्रांड प्रमोटर गीता नेगी, अनिल डोभाल आदि की उपस्थिति रहे।

  • आरडी खान

    आरडी खान

    प्रधान संपादक 8077326105

    यह भी पढ़े

    पेपर मिल प्रबंधक को टक्कर मारने का आरोपी बस चालक दोषमुक्त

    काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सिविल जज (जू. डि) की अदालत ने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।
    मोहल्ला कटोराताल निवासी शमशाद पुत्र मोहम्मद दीन ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि वह नैनी पेपर में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। 03 अप्रैल, 2012 को वह अपने सहकर्मी सौरभ श्रीवास्तव के साथ बाइक से काशीपुर आ रहा था। उनके आगे अपनी सेंट्रो कार से रिकवरी प्रबंधक अविनाश पुत्र मोहन लाल जा रहे थे। मुरादाबाद रोड पर बस संख्या यूपी 21 एएन 2256 के चालक ने उनकी सेंट्रो कार को टक्कर मार दी। घायल अविनाश बंसल को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक सम्भल निवासी विजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। चार्जशीट प्रस्तुत होने पर केस की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सिविल जज (जू. डि) की अदालत में हुई। बचाव पक्ष की और से पैरवी अधिवक्ता धर्मेंद्र तुली एडवोकेट ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

    मार्केटिंग इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमें के आदेश

    कार्यालय में घुसकर मारपीट व दस्तावेज फाड़ने का आरोप

    काशीपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति के विपणन अधिकारी के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज (जू०डि०) ने कुंडा थाना पुलिस को राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
    मंडी समिति के मार्केटिंग इंस्पेक्टर अश्वनी वर्मा ने अपने अधिवक्ता रंजीत सिंह एडवोकेट के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि 31 अक्टूबर 2025 को वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहा था। तभी राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अरोरा उर्फ सोनू अरोरा अपने भाई लवीश अरोरा, अंकुर कपूर, सुधीर चौधरी व अमित कपूर आदि 20–25 व्यक्तियों की भीड़ के साथ उनके कार्यालय में जबरन घुस आए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की, सरकारी दस्तावेज फाड़े। इन लोगों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार्यालय में बंद कर जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने कार्यालय में आग लगाने की भी धमकी दी। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं। तहरीर देने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर न्यायालय ने कुण्डा थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    मनोरंजन

    पेपर मिल प्रबंधक को टक्कर मारने का आरोपी बस चालक दोषमुक्त

    पेपर मिल प्रबंधक को टक्कर मारने का आरोपी बस चालक दोषमुक्त

    मार्केटिंग इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमें के आदेश

    मार्केटिंग इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमें के आदेश

    अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग.. आई से मिला बार का प्रतिनिधि मंडल

    देवर पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

    देवर पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

    विधायक चीमा ने किया 21.50 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

    विधायक चीमा ने किया 21.50 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण की पैनल एडवोकेट नियुक्ति हुईं एडवोकेट आर्या गौतम

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण की पैनल एडवोकेट नियुक्ति हुईं एडवोकेट आर्या गौतम