31 दिसंबर तक कराए जा सकते है बार एसोसिएशन के चुनाव
बार कौंसिल के चेयरमैन ने दी सहमति
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 31 दिसंबर से पूर्व कराए जा सकते हैं। उत्तराखंड बार कौंसिल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
काशीपुर बार एसोसिएशन की निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल इसी माह समाप्त होने जा रहा है। वर्ष 2026 की शुरुवात में उत्तराखंड बार कौंसिल के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बार के सदस्यों ने उत्तराखंड बार कौंसिल के चेयरमैन को पत्र लिखकर काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर, 2025 में ही कराए जाने की अनुमति मांगी थी। इस पर बार कौंसिल के चेयरमैन ने काशीपुर बार के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर चुनाव 31 दिसंबर,2025 से पहले कराने पर सहमति दी है। ताकि उत्तराखंड बार कौंसिल के चुनाव की प्रकिया बाधित न हो।


