काशीपुर। ग्राम बरखेड़ा पांडे के पूर्व प्रधान ने प्रधान पति पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने ग्राम प्रधान को पद से हटाते हुए उनके वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने की मांग की है। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।
ग्राम बरखेड़ा पांडे के पूर्व प्रधान सरफराज आलम ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि चंपावत में अध्यापक के पद पर कार्यरत उदय राज सिंह की पत्नी कल्पना 2025 के चुनाव में ग्राम बरखेड़ा पांडे से प्रधान चुनी गई हैं। इससे पूर्व उनके ससुर और देवर भी लंबे समय तक प्रधान रहे हैं। उदयराज का मकान सरकारी भूमि अर्थात खाद के गड्ढे खसरा नंबर 443 पर बना हुआ है। नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में प्रधान प्रत्याशी कल्पना ने इस तथ्य को छिपाया है। जो पंचायत एक्ट की धारा 8(1) घ का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रार्थना पत्र पर डीएम ने तहसीलदार पंकज चंदोला को जांच के आदेश दिए थे। तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व टीम कानूनगो अरुण कुमार, लेखपाल गौरव कुमार व अनूप सिंह ने मौके पर जाकर खसरा नंबर 443 की पैमाईश की। मौके पर खाद के गड्ढे की सरकारी भूमि पर उदय राज समेत 10 लोगों का कब्जा पाया गया। तहसील की आख्या के आधार पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। शिकायतकर्ता सरफराज ने इस प्रकरण में दोषी पाई गई ग्राम प्रधान कल्पना को पदच्युत करते हुए उनके वित्तीय अधिकार सीज करने की मांग की है।


