
काशीपुर। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से भव्य साइकिल रैली निकाली गई। साथ ही विश्व साइकिल दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रैली में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर फिट रहने का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ कोच रमेश खर्कवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली स्पोर्ट्स
स्टेडियम से शुरू होकर पॉलिटेक्निक रोड तक निकाली गई। पूरे मार्ग में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और “स्वस्थ शरीर, सशक्त भारत” के नारे लगाए। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी व इंटरनेशनल बॉक्सिंग कोच मुकेश चंद्र बेलवाल ने सभी प्रतिभागियों को नियमित व्यायाम और साइकिलिंग के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही बेहतर भविष्य की नींव है। उन्होंने बच्चों को फिट इंडिया मिशन से जुड़ने और जीवन में खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। रैली के सफल आयोजन से प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में एथलेटिक्स कोच ओमप्रकाश, संदीप सिंह, भारोत्तोलन कोच पवन शर्मा, बॉक्सिंग कोच वरुण शर्मा, और सिकंदर पटेल समेत कई खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।


