
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के स्टेट हेड विकास धूलिया का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
मूलतः कोटद्वार निवासी विकास पिछले तीन दशक से दैनिक जागरण से जुड़े थे। राजनीति की खबरों में उन्हें महारत हासिल थी। सोमवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद विकास धूलिया को महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे पत्नी,पुत्र-पुत्री व वृद्ध बीमार मां को छोड़ गए।सोमवार की दोपहर 3 बजे हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,कुशल कोठियाल, पूर्व सूचना आयुक्त प्रभात डबराल, सचिव धीराज गर्ब्याल,एसएसपी परमेन्द्र डोभाल, एसपी पंकज गैरोला समेत पत्रकार संगठनो ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने स्वर्गीय पत्रकार विकास धूलिया के आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। कहा कि सरकार ने दिवंगत धूलिया के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया है। उत्तराखंड करंट के प्रधान संपादक आरडी खान समेत अन्य पत्रकारों ने स्व. धूलिया के निधन पर शोक जताया है।


